7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा वाला Realme 15x 5G लॉन्च, घंटों पानी में रहने के बाद भी नहीं होगा खराब
Realme 15x 5G Launch in India: अगर आप टिकाऊ फोन की तलाश में हैं, तो फिर आपके लिए आज Realme ने अपना नया मॉडल Realme 15x 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme 15x 5G MIL-STD 810H से सर्टिफाइड है और साथ ही IP69 प्रो लेवल रेटिंग से लैस है. यानी कि आपका फोन न तो गिरने पर टूटेगा और न घंटों पानी में रहने के बाद खराब होगा. जानिए इस मॉडल की कीमत और फीचर्स के बारे में.
Realme 15x 5G Launch in India: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही Realme ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया है. कंपनी ने आज अपना नया मॉडल Realme 15x 5G लॉन्च कर दिया है. Realme का यह नया मॉडल बजट रेंज में लॉन्च हुआ है. जिसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी और फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इतना ही नहीं, Realme 15x 5G मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है और IP69 प्रो लेवल रेटिंग से लैस है. यानी कि फोन अगर पानी में गिर भी जाए तो भी कोई टेंशन नहीं. IP69 प्रो लेवल स्मार्टफोन को खराब होने नहीं देगा. वहीं, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड होने के कारण फोन के गिरने पर भी डिस्प्ले को जल्दी नुकसान नहीं होगा. ऐसे में अगर आप भी एक टिकाऊ फोन की तलाश में हैं, तो फिर यहां जानिए इस मॉडल के फीचर्स और कीमत.
Realme 15x 5G की क्या है कीमत?
Realme ने अपने नए मॉडल Realme 15x 5G को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया है. जहां इसकी सेल भी आज से शुरू हो गई है. इस मॉडल को कंपनी ने तीन वेरिएंट 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया है. मॉडल को तीन कलर Aqua Blue, Marine Blue और Maroon Red ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. कीमत कि बात करें तो, बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इसके अलावा तीनों वेरिएंट पर ICICI और Axis बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे आप इस मॉडल को 1000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.
Realme 15x 5G फीचर्स
डिस्प्ले: Realme 15x 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ 6.8-इंच की बड़ी HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए मॉडल IP68+IP69 और MIL-STD 810H से लैस है.
प्रोसेसर: मल्टी टास्किंग, स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए Realme 15x 5G में MediaTek Dimensity 6300 SoC का चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 OS पर काम करेगा.
कैमरा: Realme 15x 5G के बैक पैनल में Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP का AI रियर कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात तो यह है कि इस सेगमेंट का यह पहला मॉडल है, जिसमें 50MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
बैटरी: 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस मॉडल में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Flipkart BBD Sale में Samsung के इन मॉडल्स पर मिल रही बढ़िया छूट, तुरंत चेक करें ऑफर डिटेल्स
20 हजार है बजट? तो Flipkart Big Billion Days Sale में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स ऑप्शंस
