Realme 15X 5G की इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा 50MP का Sony AI कैमरा और 7000mAh बैटरी
Realme 15X 5G: रियलमी जल्दी ही इंडिया में अपना नया दमदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग और सेल डेट का टीजर भी सबके सामने ला दिया है. फोन लॉन्च होने से पहले कंपनी ने कुछ फीचर्स की जानकारी भी दे दी है. आइए जानते हैं.
Realme 15X 5G: रियलमी भारतीय बाजार में अपना एक और नया सॉलिड फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस फोन का नाम Realme 15x 5G रखा है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च और सेल डेट को टीज कर दिया है. कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री होगा. फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक खास माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है. माइक्रोसाइट पर फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गए हैं. आइए आपको इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारें में विस्तार से बताते हैं.
कब लॉन्च होगा Realme 15x 5G?
Flipkart पर Realme 15x 5G के लिए एक खास पेज लाइव हो चुकी है. यहां फोन की इंडिया लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में बता दिया गया है. Realme का यह नया फोन फोन भारत में 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और उसी समय से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी. साइट पर फोन का डिजाइन और लुक भी दिखा दिया गया है.
Realme 15x 5G: डिजाइन
फोन के डिजाइन की बात करें तो Realme 15x 5G में पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जो वर्टिकल मॉड्यूल में लगा है. कैमरे के साथ ही मॉड्यूल में LED फ्लैश और ऑरा लाइट भी दी गयी है.
Realme 15x 5G के फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला जबरदस्त डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स तक जाएगी. फोन में 6nm वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर फिट किया गया. इसमें 24GB तक की डायनमिक RAM और 256GB तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है.
कैमरे की बात करें तो पीछे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का सोनी AI कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी कंपनी ने 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है. बैटरी के मामले में फोन काफी दमदार है क्यूंकि इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है.
इस फोन पानी और धूल को आराम से झेल लेगा क्यूंकि इसमें प्रो-लेवल IP69 रेटिंग दी गई है. कंपनी का कहना है कि ये फोन करीब 30 तरह के लिक्विड झेल सकता है और अगर इसे 60 दिन तक पानी में डुबो दिया जाए, तब भी इसे कोई नुकसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 5G आधे दाम में खरीदने का मौका, Flipkart Sale में बंपर ऑफर
