Raksha Bandhan Gift Idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट

Raksha Bandhan Gift Idea: अपनी बहन को देने के लिए अगर आपने अब तक गिफ्ट नहीं खरीदा है, तो कोई बात नहीं. इस राखी फ्लिपकार्ट मिनट्स से अपनी बहन के लिए गिफ्ट ऑर्डर करें. फ्लिपकार्ट मिनट्स आपको सिर्फ 10 से 15 मिनट के अंदर आपकी बहन का गिफ्ट आप तक पहुंचा देगा.

By Shivani Shah | August 7, 2025 10:34 AM

Raksha Bandhan Gift Idea: रक्षा बंधन यानी की राखी को आने में बस 2 ही दिन है. ऐसे में अगर आप अब तक ये नहीं सोच पाएं हैं कि अपनी बहन को इस राखी क्या गिफ्ट दें. तो कोई बात नहीं आज हम आपके लिए लाएं हैं ढेर सारे ऑप्शन वो भी बजट में. साथ ही आपको बताएंगे ऐसी ट्रिक जिससे आपकी बहन का गिफ्ट आपके पास सिर्फ 10 मिनट में पहुंच जाएगा. तो फिर चलिए जानते हैं पहले गिफ्ट ऑप्शनस.

Realme Buds T200 Lite

फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये वाले Realme Buds T200 Lite पर 45% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस ब्लूटूथ को सिर्फ 1099 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको कई सारे कलर ब्लैक से लेकर व्हाइट और भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे. फीचर्स कि बात करें तो इस ब्लूटूथ में 48 घंटे का प्लेबैक मिलेगा. कनेक्टिविटी रेंज 10m तक की होगी. इसमें डुअल डिवाइस कनेक्शन ऑप्शन है यानी कि एक साथ आप अपने फोन और लैपटॉप दोनों से ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें नॉइस कैनशेलेशन फीचर भी है. साथ ही पानी या पसीने से बचाव के लिए यह डिवाइस IPX4 Water Resistance से लैस है. ऐसे में यह आपकी बहन के लिए एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है.

Raksha bandhan gift idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट 5

OnePlus Bullets wireless Z2 Bluetooth

अगर आपकी बहन ज्यादा काम में बीजी रहती हैं या कहीं भी समान रख कर भूल जाती हैं तो आप उन्हें नेकबैन्ड दे सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर OnePlus Bullets wireless Z2 Bluetooth पर 43% तक की छूट मिल रही है. जिससे आप इसे 2,299 से सीधे 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर आपको 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. वर्कआउट के दौरान पसीने से बचाव के लिए यह डिवाइस IP55 Water Resistance से लैस है.

Raksha bandhan gift idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट 6

boAt Wave Fury Smartwatch

इस राखी आप अपनी बहन को स्मार्टवॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर boAt के Wave Fury Smartwatch पर 84% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे 6,999 रुपये वाला स्मार्टवॉच सिर्फ 1,099 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसमें टचस्क्रीन और कई सारे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें हेल्थ ट्रैकर भी है. जिससे आप हर्ट रेट, SpO2 और Sleep Cycle को मॉनिटर और ट्रैक कर सकते हैं.

Raksha bandhan gift idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट 7

boAt Storm Call Smartwatch

अगर आपका बजट 1000 रुपये से ज्यादा है तो फिर boAt के Storm Call Smartwatch आप खरीद सकते हैं. 84% डिस्काउंट के साथ इस स्मार्टवॉच की कीमत 1249 रुपये हो गई है. इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ आप इसमें 10 इमरजेंसी कॉन्टेक्ट भी save कर सकते हैं. इसमें 150+ Watch Faces और हेल्थ ट्रैकर है. धूल, पानी और पसीने से बचाव के लिए यह डिवाइस IP68 रेटिंग से लैस है.

Raksha bandhan gift idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट 8

कैसे करें ऑर्डर?

दरअसल, फ्लिपकार्ट की फास्ट डिलीवरी सर्विस Flipkart Minutes सिर्फ 10 से 15 मिनट में आपके ऑर्डर को आपके घर तक पहुंचा देगी. इसके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा. बस फ्लिपकार्ट ओपन कर उसमें फ्लिपकार्ट मिनट्स में जाना है और वहां से आपको प्रोडक्ट सर्च कर ऑर्डर करना है. इसके बाद एड्रेस डाल कर और पेमेंट कर ऑर्डर कंफर्म कर दें. ऑर्डर कंफर्म होते ही आपकी बहन का गिफ्ट बस 15 मिनट में आपके हाथों में होगा.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील