50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ POCO M8, चेक करें स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M8 5G आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. यह फोन स्टाइलिश डिजाइन और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं इसमें 5,520mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है. आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और कीमत.

By Ankit Anand | January 8, 2026 1:01 PM

POCO M8 Launched In India: Poco ने भारत में 2026 की शुरुआत अपने नए स्मार्टफोन M8 5G की लॉन्चिंग के साथ कर दी है. यह फोन अपने पिछले मॉडल M7 के मुकाबले कई अच्छे अपग्रेड के साथ आया है, लेकिन इसकी कीमत अब भी किफायती रखी गई है. Poco M8 5G का डिजाइन स्लीक है, इसमें बड़ी बैटरी दी गई है और नया कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. भारत में बिक्री शुरू होने से पहले आइए इसके सभी फीचर्स और डिटेल्स पर नजर डालते हैं.

Poco M8 5G का डिजाइन और डिस्प्ले

Poco M8 5G को नए डिजाइन के साथ मार्केट में लाया गया है. इसके पीछे की तरफ देखें तो हमें बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है, जो पिछले साल आए Poco X7 जैसा लगता है. फोन में ड्यूल-टोन बैक डिजाइन है, जिस पर दो स्ट्राइप्स दी गई हैं और इनमें कार्बन फाइबर जैसा लुक मिलता है. कुल मिलाकर फोन काफी स्लिम है, इसकी मोटाई सिर्फ 7.35mm बताई गई है.

फोन के सामने की तरफ 6.77 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह स्क्रीन 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Poco M8 5G की परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा

परफॉर्मेंस की बात करें तो Poco M8 5G में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजामर्रा के काम और गेमिंग को आसानी से संभाल लेता है. इसके साथ LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. फोन में 5,520mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अच्छी बात यह है कि चार्जर बॉक्स में ही मिलता है.

कैमरे की बात करें तो Poco M8 5G में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. वहीं सामने की तरफ 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है.

Poco M8 5G में Android 15 पर बेस्ड Hyper OS 2 दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस फोन को 4 साल तक Android अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.

भारत में Poco M8 5G की लॉन्च और कीमत

Poco M8 5G का शुरुआती मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये में आएगा. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल 21,999 रुपये में मिलेगा. यह फोन 13 जनवरी 2026 से बिक्री के लिए शुरू होगा. लॉन्च के पहले 12 घंटे में खरीदने पर बैंक ऑफर्स के अलावा 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 5G Review: 25 हजार की रेंज में दमदार रियर कैमरा, लेकिन बैटरी औसत