POCO M8 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, X पर सामने आयी पहली झलक, जानें डिजाइन और कैमरा डिटेल्स

POCO M8 5G: चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. यह फोन कंपनी की M-सीरीज का नया मॉडल POCO M8 5G होगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ अहम फीचर्स की झलक दिखानी शुरू कर दी है.

By Ankit Anand | December 27, 2025 2:58 PM

POCO M8 5G: POCO जल्द ही भारत में अपनी बजट-फ्रेंडली M-सीरीज का नया स्मार्टफोन POCO M8 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही फोन के कुछ फीचर्स की झलक देना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि इसका लॉन्च जल्द होगा और इसी सीरीज में एक Pro वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है. आइए आपको इस फोन से जुड़े बाकी डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

POCO M8 5G: टीजर और डिजाइन

हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर POCO ने आने वाले POCO M8 5G का पहला डिजाइन टीजर शेयर किया है. इस टीजर में फोन का रियर पैनल और कैमरा सेटअप साफ तौर पर दिखाई देता है. फोन में ब्लैक कलर का डुअल-टोन बैक पैनल दिया गया है, जिसके दोनों तरफ वर्टिकल स्ट्राइप पैटर्न हैं. इसका डिजाइन 6 जनवरी को लॉन्च होने वाले Redmi Note 15 5G से काफी मिलता-जुलता लगता है. दोनों ही फोन के डिजाइन में एक जैसी सोच दिखाई देती है, जो Xiaomi इकोसिस्टम में साझा डिजाइन एलिमेंट्स की ओर इशारा करती है.

टीजर इमेज में फोन के फिजिकल बटनों की जगह भी साफ दिखाई देती है. पावर और वॉल्यूम बटन फोन के दाहिने तरफ दिए गए हैं. वहीं फोन के किनारे हल्के घुमावदार नजर आते हैं, जिससे रोजाना इस्तेमाल के दौरान इसे पकड़ना ज्यादा आरामदायक हो सकता है.

POCO M8 5G: कैमरा

POCO M8 5G का रियर कैमरा सेटअप फोन के पीछे बीच में दिया गया है. इसमें गोल किनारों वाला चौकोर कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जो बॉडी से थोड़ा बाहर निकला हुआ है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन में 50MP का AI सपोर्ट वाला मेन कैमरा होगा. कैमरा सेक्शन में तीन लेंस और एक LED फ्लैश दिए गए हैं, हालांकि बाकी सेंसर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 

कहां से खरीद पाएंगे POCO M8 5G?

POCO ने कन्फर्म की है कि POCO M8 5G भारत में Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा. फोन के लिए एक अलग माइक्रोसाइट भी बनाई गई है, जिससे संकेत मिलते हैं कि ऑफिशियल लॉन्च के कुछ ही समय बाद यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Flipkart पेज पर फोन का स्ट्राइप वाला रियर डिजाइन दिखाया गया है, हालांकि कैमरे के अलावा बाकी स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ें: Nothing OS 4.0 अब CMF फोन में, Android 16 और स्मार्ट फीचर्स से बदल जाएगी आपकी फोन एक्सपीरियंस