profilePicture

बजट स्मार्टफोन की रेस में Poco M7 5G ने मारी बाजी, 10 हजार के अंदर मिलेंगे ढेरों फीचर्स

POCO M7 5G Launch: POCO ने भारत में किफायती M7 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹9,999 रखी गई है. यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, और 5160mAh बैटरी जैसे अन्य फीचर्स के साथ आता है.

By Ankit Anand | March 4, 2025 10:05 AM
an image

Poco M7 5G ने आखिरकार भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री कर ली है. यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम की कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है. डिवाइस में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, डुअल कैमरा सेटअप और 6GB रैम जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. ग्राहक इसे 7 मार्च से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं Poco M7 5G की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और वेरिएंट्स की पूरी जानकारी.

Poco M7 5G की फीचर्स 

Poco M7 में 6.88 इंच के HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और Adreno GPU दिया गया है, जिससे यूजर्स को स्मूथ मल्टीटास्किंग का अनुभव मिलेगा. फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. पावर के लिए इसमें 5,160mAh बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, हालांकि बॉक्स में 33W का चार्जर मिलेगा.

Poco M7 Android 14-बेस्ड Hyper OS पर काम करता है. कंपनी ने 2 साल तक Android अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है. इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52 रेटिंग भी दी गई है, जिससे यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनता है. कैमरे की बात करें तो यह डिवाइस 50MP के प्राइमरी शूटर के साथ 2MP के सेकेंडरी सेंसर से लैस है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Poco M7 5G की कीमत

Poco M7 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये से शुरू होती है. यह स्मार्टफोन 7 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे सैटिन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. हालांकि, 7 मार्च के बाद इसकी कीमत बढ़कर 10,499 रुपये और 11,499 रुपये हो जाएगी.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर

Optical Illusion: ‘गणतंत्र’ के बीच में कहां है ‘स्वतंत्र’, सिर्फ सच्चा देशभक्त ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएगा

अब लंबी ट्रेन जर्नी नहीं होगी बोरियत भरी, इस सुपर ऐप पर फ्री में मिलेगा OTT का मजा

चीन में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा रोबोट कॉप, वायरल वीडियो ने मचायी सनसनी

Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version