Vikram Chip: PM Modi ने लॉन्च की पहली मेड इन इंडिया चिप, बताया डिजिटल डायमंड

Semicon India 2025 में पीएम मोदी ने देश की पहली मेड इन इंडिया चिप Vikram 32-bit Pro (Vikram Chip) को लॉन्च किया. ISRO द्वारा विकसित यह चिप भारत को सेमीकंडक्टर मार्केट में ग्लोबल लीडर बनाएगी

By Rajeev Kumar | September 2, 2025 7:51 PM

Vikram Chip: सेमीकंडक्टर तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Semicon India 2025 सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर देश की पहली पूर्णतः मेड इन इंडिया चिप ‘Vikram 32-bit Pro’ को अनवील किया. यह चिप ISRO की सेमीकंडक्टर लैब में विकसित की गई है और भारत को ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट में एक मजबूत खिलाड़ी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

क्या है Vikram 32-bit Pro चिप?

यह भारत की पहली पूरी तरह स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है

ISRO के सेमीकंडक्टर लैब, चंडीगढ़ में इसे डिजाइन और डेवलप किया गया

इसका उपयोग रॉकेट्स, सैटेलाइट्स और अन्य हाई-टेक डिवाइसेज में किया जा सकता है

यह चिप इंसान के ब्रेन की तरह डिवाइस को कंट्रोल, प्रोसेसिंग और कम्युनिकेशन की क्षमता देती है.

Semicon India 2025: भारत का सेमीकंडक्टर मिशन

सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं

इस मंच पर सेमीकंडक्टर फैब्स, एडवांस्ड पैकेजिंग, AI, रिसर्च और इनवेस्टमेंट पर चर्चा हुई.

भारत का बड़ा लक्ष्य: ग्लोबल मार्केट में हिस्सेदारी

पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट जल्द ही $1 ट्रिलियन को पार करेगा

भारत इस मार्केट में एक अहम भूमिका निभाने को तैयार है

इस साल से मेड इन इंडिया चिप्स का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होगा.

Semicon India कॉन्फ्रेंस का सफर

2022: बेंगलुरु

2023: गांधीनगर

2024: नोएडा

2025: नई दिल्ली

Vikram Chip: सेमीकंडक्टर चिप क्या होती है?

यह सिलिकॉन से बनी एक सर्किट बोर्ड होती है

डिवाइस में डेटा प्रोसेसिंग, स्टोरेज, कंट्रोल और कम्युनिकेशन जैसे कार्य करती है

आधुनिक तकनीक की रीढ़ मानी जाती है.

Semiconductor Chip: इसमें ऐसा क्या है जिसके लिए पूरी दुनिया हुई दीवानी? भारत ने भी उठाये बड़े कदम

Independence Day: लाल किले की प्राचीर से बोले PM Modi- भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बाजार में