VIRAL: मारुति कार को बंदे ने सिक्कों से क्या खूब सजाया! 80 लाख ने देखा VIDEO

Paise Wali Car: इस काम में केवल 1 और 2 रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है. गाड़ी के हर हिस्से पर सावधानी से सिक्के लगाये गए हैं. कार का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां सिक्के नहीं चिपकाए गए हों.

By Rajeev Kumar | February 16, 2025 2:04 PM

Paise Wali Car Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स ने अपनी कार को पूरी तरह एक और दो रुपये के सिक्कों से सजाया है. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि कार के हर हिस्से पर सिक्कों को सावधानी से चिपकाया गया है. यहां तक कि साइड मिरर पर भी सिक्के लगे हुए हैं. इस कलात्मक कार्य को राजस्थान के एक व्यक्ति ने किया है, क्योंकि कार की रजिस्टर्ड नंबर प्लेट वहां की है. इस प्रक्रिया में सिर्फ एक रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया गया, जिससे कार का रंग सिल्वर हो गया और कार के बाहरी हिस्से पर सिक्कों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता. वीडियो को देख लोग हैरान हैं और उन्होंने कई तरह के कमेंट्स किये हैं. एक यूजर ने इसे ‘बुलेट प्रूफ’ बताया, वहीं एक अन्य यूजर ने इसके निर्माण में लगने वाले समय के बारे में सवाल किये. वीडियो ने लाखों लाइक्स और कमेंट्स हासिल किये हैं और अब भी लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. इस वीडियो को 80 लाख से ज्यादा व्यूज और दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

Mahakumbh स्नान के बाद बाल संत अभिनव अरोड़ा डिऑर बैग के साथ हुए Viral