Optical Illusion: बड़े-बड़े धुरंधर नहीं ढूंढ पाए LED की भीड़ में LCD, 10 सेकंड के अंदर ढूंढ़ने का है चैलेंज

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज खूब वायरल हो रहा है. इसे हल करना उतना मुश्किल नहीं है, लेकिन दिक्कत ये है कि इसे करने के लिए टाइम लिमिट थोड़ी कम रखी गई है. आपको इस फोटो में LCD ढूंढ़ना है, वो भी सिर्फ 10 सेकंड के अंदर.

By Ankit Anand | September 11, 2025 10:37 PM

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर हमें डेली कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें देखने को मिलती हैं. इनमें से कुछ तो इतनी पेचीदा होती हैं कि इनमें छुपी हुई चीजों को ढूंढ़ना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन कमाल की बात ये है कि कई बार आसान दिखने वाले फोटो भी लोगों को खूब उलझा कर रख देते हैं. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. पहली नजर में तो ये फोटो बहुत आसान लगती है, लेकिन जब इसमें छिपी हुई चीज को ढूंढ़ने बैठेंगे तो पसीने छूट जाएंगे.

अब आते हैं इस फोटो पर जिसमें आपको हर तरफ LED लिखा हुआ नजर आ रहा होगा. बिल्कुल ब्रेन टेस्ट जैसा मामला है. लेकिन इसमें एक मजेदार ट्विस्ट है और वो यह है कि इतने सारे LED में कहीं एक ‘LCD’ भी छिपा हुआ है. सुनने में आसान लगता है, लेकिन यकीन मानिए, इस भीड़ में ‘LCD’ को ढूंढना ऐसा काम है कि अच्छे-अच्छों के सिर दुख जाएंगे. तो चलिए, अब आपकी बारी है इस चैलेंज को ट्राई करना का. देखते हैं आप कितनी जल्दी इसे ढूंढ पाते हैं.

Optical illusion photo lcd

Optical Illusion: 99% लोग फेल हो गए ‘LCD’ ढूंढ़ने में

इस फोटो में छिपा ‘बहार’ को ढूंढ़ना आसान काम नहीं है. कई लोग कोशिश कर-कर के हार मान चुके हैं. अब देखना ये है कि आप इसे पहली नजर में पकड़ पाते हैं या नहीं. लेकिन एक शर्त है और वह यह है कि आपके पास सिर्फ 10 सेकंड का समय है इसे खोजने के लिए. अगर लाख कोशिशों के बाद भी नजर न आए, तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि इसका सही जवाब आपको यही मिल जाएगा.

Optical Illusion: आपको दिखा क्या ‘LCD’?

पहली नजर में आपको ये फोटो देखने में काफी आसान लगेगी, लेकिन इसमें छिपा हुआ ‘LCD’ खोज पाना इतना आसान नहीं जितना आपने सोच रखा था. इसे ढूंढने के लिए आपको अपनी नजर और दिमाग दोनों को एक साथ दौड़ना पड़ेगा. अगर आप भी बहार ढूंढ़ते-ढूंढ़ते थक गए हो तो नीचे दी गई फोटो में इसका जवाब आप देख सकते हैं.

Optical illusion photo answer lcd

Optical Illusion: ठंडी की भीड़ में छिपा है झंडी, क्या आप 10 सेकंड के अंदर ढूंढ़ने पाएंगे

Optical Illusion: बंटी की भीड़ में छिपा है ‘घंटी’, सिर्फ बाज नजर वाले ही 10 सेकंड में ढूंढ पाएंगे