Optical Illusion: सिर पकड़ लेंगे लेकिन ‘हिसार’ के बीच नहीं ढूंढ पाएंगे ‘बिहार’, दम है तो ट्राय कर लें

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तसवीरें देखने को मिलती हैं. इन तस्वीरों में कुछ शब्द और नंबर छिपे होते हैं, जिन्हें ढूंढना काफी मुश्किल होता है. आज हम भी आपके लिए ऐसा ही एक चैलेंज लेकर आए हैं. देखते हैं आप इस फोटो में 'बिहार' ढूंढ पाते है नहीं.

By Ankit Anand | August 23, 2025 12:15 PM

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें हमें देखने को मिलती है. इनमें से कुछ तस्वीरें इतनी पेचीदा होती हैं कि उनमें छिपी चीजों को ढूंढ़ने में पसीने छूट जाते हैं. वहीं, कई बार आसान लगने वाले चैलेंज भी लोगों को उलझा देते हैं. आज हम आपके लिए दिमागी काबिलियत को परखने वाली ऐसी ही एक फोटो लेकर आए हैं. पहली नजर में यह बेहद आसान दिखाई देती है, लेकिन इसे हल करना हर किसी के बस की बात नहीं है.

वायरल हो रही इस फोटो में आपको चारों ओर सिर्फ हिसार शब्द ही दिखाई देता है. यह ब्रेन टेस्ट पिक्चर पजल पहली नजर में बेहद आसान लगती है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट छिपा है. दरअसल, हिसार के बीच कहीं पर बिहार भी लिखा हुआ है. अब इस भीड़ में बिहार को ढूंढ निकालना इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसे पहचानने में दिमाग की अच्छी-खासी कसरत लगने वाली है. आज आपके सामने भी यही चैलेंज है, क्या आप हिसार के बीच छिपा बिहार खोज सकते हैं?

हिसार की भीड़ में ढूंढिए बिहार

Optical Illusion: 99% लोग रह गए फेल ‘बिहार’ ढूंढने में

इस फोटो में छिपा हुआ ‘बिहार’ खोजना इतना आसान काम नहीं है. कई लोग कोशिश करके भी हार मान चुके हैं. अब देखना ये है कि आप इसे पकड़ पाते हैं या नहीं. शर्त ये है कि आपके पास सिर्फ 10 सेकंड का समय है इसे खोजने के लिए. अगर आपने इतनी जल्दी इसे ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए किस्मत आपके साथ है. लेकिन अगर तमाम कोशिशों के बाद भी नजर नहीं आया, तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि इसका सही जवाब यहीं मौजूद है. 

Optical Illusion: आपको दिखा क्या ‘बिहार’?

पहली नजर में ये फोटो आपको बड़ी आसान लगेगी, लेकिन इसमें छिपा हुआ ‘बिहार’ ढूंढ पाना इतना भी आसान नहीं है. इसे ढूंढने के लिए आपकी नजर भी तेज होनी चाहिए और दिमाग भी चलाना पड़ेगा. अगर बहुत कोशिश करने के बाद भी बिहार नजर ना आए, तो नीचे दी गई फोटो में उसका जवाब आप देख सकते हैं.

आपको दिखा क्या बिहार?

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: आंखें थक जाएंगी फिर भी ‘सूट’ के भीड़ में नहीं ढूंढ पाएंगे ‘बूट’, विश्वास न हो तो ट्राइ कर लें

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: बाज नजर वाले भी नहीं ढूंढ पाए जंगल की भीड़ में मंगल, आपमें दम है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं