LUMO इंजन और 200MP कैमरा के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री करेगी Oppo Find X9 Series, सामने आ गई लॉन्च डेट
Oppo Find X9 Series India Launch Date Confirmed: चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने अपने नए सीरीज Oppo Find X9 Series के लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. 18 नवंबर को कंपनी भारत आपने नए सीरीज को लॉन्च करने वाली है. जानिए इस नए सीरीज में क्या है खास.
Oppo Find X9 Series India Launch Date Confirmed: चाइनीज टेक कंपनी Oppo अपने नए Find X9 Series को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Oppo ने अपने नए सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है. हाल ही में चीन और ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने अपने इस सीरीज को लॉन्च किया था. ऐसे में अब भारतीय मार्केट में Oppo Find X9 Series में ओप्पो के इन-हाउस LUMO इमेज इंजन के साथ दो मॉडल OPPO Find X9 और Find X9 Pro लॉन्च होने वाले हैं. Find X9 Series को एक फ्लैट-एज फ्रेम और एक रेकटेंगुलर कैमरा आइलैंड के साथ पेश किया गया है. वहीं, सबसे खास बात तो यह है कि ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज भारत में MediaTek के लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9500 चिप के साथ लॉन्च होने वाली पहली सीरीज होने वाली है. इसके अलावा इस सीरीज में यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त एडवांस्ड कैमरा मिलने वाला है, जिसे हैसलब्लैड के साथ को-ट्यून किया गया है. आइए जानते हैं इस सीरीज के लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स के बारे में डिटेल्स में.
कब लॉन्च होगा Oppo Find X9 Series?
ओप्पो अपने नए Find X9 Series को भारत में 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart और Amazon पर यह सीरीज लॉन्च होगा. साइट पर इसके लिए लाइव किया गया माइक्रोसाइट भी अपडेट कर दिया गया है.
Oppo Find X9 Pro में क्या होंगे स्पेसिफिकेशन?
डिस्प्ले: ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और HDR विविड सपोर्ट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले (2772×1272) है. स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड रहेगी और सेफ्टी के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में IP66/IP68/IP69 रेटिंग और SGS ड्रॉप सर्टिफिकेशन भी है.
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: प्रो मॉडल लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9500 चिप के साथ लॉन्च होगा, जो 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज ऑफर करेगा. साथ ही इसमें एक एडवांस्ड वेपर कूलिंग चेंबर और एक्स-अक्ष हैप्टिक मोटर (X-axis haptic motor) भी शामिल है. वहीं, यह Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जिसमें 5 साल का OS अपग्रेड और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए प्रो मॉडल में हेसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP ISOCELL अल्ट्रावाइड और एक 200MP टेलीफोटो लेंस (OIS) रहेगा. वहीं, फ्रंट के लिए भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए इमेजिंग इंजन Lumo भी मिलेगा.
बैटरी: ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 80W SuperVOOC वायर्ड, 50W AirVOOC वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7025mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी.
कनेक्टिविटी ऑप्शंस: कनेक्टिविटी में Wi-Fi 7, Bluetooth6.0, AI लिंकबूस्ट और एक USB3.2 जेन 1 पोर्ट शामिल है.
Oppo Find X9 में क्या होंगे स्पेसिफिकेशन?
डिस्प्ले: Oppo Find X9 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, 3600nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले है. प्रो की तरह इस बेस मॉडल में भी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड रहेगी और सेफ्टी के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में IP66/IP68/IP69 रेटिंग और SGS ड्रॉप सर्टिफिकेशन भी है.
कैमरा: Oppo Find X9 के बैक पैनल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony LYT-808 (OIS) का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस रहेगा. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलेगा.
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: प्रो मॉडल की तरह बेस मॉडल में भी MediaTek Dimensity 9500 चिप मिलेगा, जो Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें भी एक एडवांस्ड वेपर कूलिंग चेंबर और एक्स-अक्ष हैप्टिक मोटर (X-axis haptic motor) मिलेगा.
बैटरी: प्रो मॉडल के मुकाबले Oppo Find X9 में 7,025mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी, जो 80W/50W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Find X9 और Find X9 Pro में क्या अंतर है?
Find X9 Pro में जहां 200MP टेलीफोटो कैमरा और 7500mAh बैटरी मिल रही है, तो वहीं बेस मॉडल में 50MP ट्रिपल कैमरा और 7025mAh बैटरी मिल रही है.
क्या है Lumo इंजन?
OPPO ने अपनी नई सीरीज में इन-हाउस इमेजिंग ब्रांड Lumo Image Engine को पेश किया है. LUMO इंजन को खासकर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी और हाई-एंड कैमरा एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें: पावरफुल चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ जल्द आ रहा Realme GT 8 Pro, कंपनी ने कर दिया लॉन्च डेट कंफर्म
यह भी पढ़ें: OnePlus और iQOO ही नहीं, नवंबर में ये स्मार्टफोन्स भी मचाएंगे तहलका, देखें पूरी लिस्ट
