Nothing ला रहा धांसू फोन, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्चिंग जल्द
Nothing अपने नये स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) Lite को लॉन्च करने की तैयारी में है. Dimensity 7300 चिपसेट, Android 15 और ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ यह फोन मिड-रेंज मार्केट में धमाल मचाएगा
Nothing कंपनी फिर एक बार अपने नये स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में है. Carl Pei की कंपनी ने Phone (2a) के साथ शानदार सफलता हासिल की थी, और अब खबर है कि कंपनी जल्द ही उसका नया मॉडल, Nothing Phone (3a) Lite लॉन्च करने जा रही है. यह फोन अपने सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन और Glyph लाइटिंग इंटरफेस के लिए मशहूर Nothing सीरीज का अगला स्टाइलिश मेंबर हो सकता है.
Geekbench लिस्टिंग से हुआ खुलासा
हाल ही में Geekbench वेबसाइट पर एक नया Nothing स्मार्टफोन देखा गया है, जिसका मॉडल नंबर A001T बताया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, नया फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर काम करेगा और इसमें 8GB RAM के साथ Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. Geekbench टेस्ट में इस फोन ने 1003 सिंगल-कोर और 2925 मल्टी-कोर स्कोर हासिल किये हैं, जो बताता है कि यह डिवाइस स्मूद और एफिशिएंट परफॉर्मेंस देगा.
स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस की झलक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone (3a) Lite को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. भले ही इसमें Lite टैग हो, लेकिन कंपनी इसमें ट्रांसपेरेंट बॉडी और GlyphLED लाइट सिस्टम देने वाली है, जो Nothing ब्रांड की पहचान बन चुका है. हालांकि, लागत कम रखने के लिए लाइटिंग फीचर्स को थोड़ा कम किया जा सकता है. Dimensity 7300 प्रॉसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है और 2.5GHz की स्पीड पर काम करने वाले Cortex-A78 कोर देता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों में बढ़िया परफॉर्मेंस मिलेगी.
डिजाइन और लॉन्च की उम्मीदें
डिजाइन के मामले में यह फोन पिछले मॉडलों की तरह ही फ्लैट एजेस, पतले बेजल्स और प्रीमियम लुक के साथ आ सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Geekbench पर दिखने से अंदाजा है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. अगर यह किफायती कीमत और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है, तो यह मिड-रेंज 5G मार्केट में तहलका मचा सकता है.
