New SIM Card Rules: कहीं आपके आधार से किसी और का मोबाइल नंबर तो नहीं जुड़ा है? ऐसे करें चेक

New SIM Card Rules: DoT ने सिम कार्ड के लिए आधार अनिवार्य किया है. जानिए कैसे Sanchar Saathi पोर्टल से आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों की जांच और फर्जी नंबरों को ब्लॉक करें

By Rajeev Kumar | September 2, 2025 5:33 PM

New SIM Card Rules: डिजिटल सुरक्षा की नई दिशा

2025 में दूरसंचार विभाग (DoT) ने सिम कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को और सख्त बना दिया है. अब नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम साइबर धोखाधड़ी और फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए उठाया गया है. साथ ही, सरकार ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है जिससे आप यह जांच सकते हैं कि आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं.

New SIM Card Rules: क्यों जरूरी है यह जांच?

अगर किसी ने आपके आधार का गलत इस्तेमाल कर फर्जी सिम कार्ड लिया है, तो यह आपकी निजता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. इससे न सिर्फ आपकी पहचान चोरी हो सकती है, बल्कि अगर उस नंबर से कोई गैरकानूनी गतिविधि होती है, तो आप कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं.

New SIM Card Rules: कैसे करें जांच और फर्जी नंबर को ब्लॉक?

सरकार ने इसके लिए Sanchar Saathi पोर्टल लॉन्च किया है. यहां आप आसानी से अपने आधार से जुड़े सभी मोबाइल नंबर देख सकते हैं:

  • पोर्टल पर जाएं: Sanchar Saathi
  • “Citizen-Centric Services” में जाकर TAFCOP विकल्प चुनें
  • अपना मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरें और OTP से वेरिफाई करें
  • वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार से जुड़े सभी नंबरों की सूची दिखेगी
  • अगर कोई अनजान नंबर दिखे, तो “Not My Number” पर क्लिक कर उसे रिपोर्ट करें.

New SIM Card Rules: सावधान रहें, सुरक्षित रहें

आजकल लोग अनजाने में अपने आधार की जानकारी साझा कर देते हैं, जो साइबर अपराधियों के लिए एक मौका बन जाता है. इसलिए नियमित रूप से जांच करते रहें कि आपके आधार से कौन-कौन से नंबर जुड़े हैं. इससे आप पहचान की चोरी और कानूनी परेशानियों से बच सकते हैं.

सेकंड हैंड फोन कहकर चोरी का माल तो कोई नहीं चिपका रहा आपको? चुटकियों में ऐसे लगाएं पता

पलक झपकते ही फुर्र हो जाता है इंटरनेट डेटा? तुरंत बदल दें ये सेटिंग्स, वरना मांगते फिरेंगे हॉटस्पाॅट