दुर्गा पूजा और नवरात्रि में परफेक्ट फोटो क्लिक करने के 7 टिप्स, फॉलो करें और कहलाएं प्रो
जानिए कैसे दुर्गा पूजा और नवरात्रि में स्मार्टफोन से ली जा सकती हैं (Navratri Durga Puja Photography Tips) प्रोफेशनल क्वालिटी की तस्वीरें. आसान टिप्स और FAQs के साथ
Navratri Durga Puja Photography Tips: दुर्गा पूजा और नवरात्रि सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि रंगों, भावनाओं और संस्कृति का उत्सव हैं. इन खास मौकों पर ली गई तस्वीरें जीवनभर की यादें बन जाती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटोज सोशल मीडिया पर छा जाएं, तो ये 7 आसान लेकिन असरदार टिप्स आपके लिए हैं.
1. प्राकृतिक रोशनी का करें इस्तेमाल
गोल्डन आवर यानी सूरज निकलने या डूबने का समय सबसे बेहतरीन होता है. खिड़की के पास या खुले में फोटो लें ताकि तस्वीरों में गर्माहट और चमक बनी रहे.
2. चेहरे पर रखें फोकस
त्योहारों की असली खुशी चेहरे की मुस्कान और भावों में छिपी होती है. कैमरे का फोकस मुख्य चेहरे पर रखें ताकि भावनाएं साफ दिखें.
3. एंगल्स से करें खेल
मूर्ति की लो-एंगल शॉट या पंडाल की हाई-एंगल व्यू से तस्वीरों को नया नजरिया मिलेगा. ये क्रिएटिविटी आपकी फोटो को अलग बनाएगी.
4. रंगों को करें हाईलाइट
नवरात्रि और दुर्गा पूजा में रंगों की भरमार होती है. ब्राइटनेस और सैचुरेशन को हल्का एडजस्ट करके रंगों को और उभारें.
5. पोर्ट्रेट मोड का करें इस्तेमाल
पोर्ट्रेट मोड से बैकग्राउंड ब्लर होता है और सब्जेक्ट उभरकर सामने आता है. खासतौर पर पोर्ट्रेट्स के लिए ये मोड बेहतरीन है.
6. कैन्डिड मोमेंट्स कैप्चर करें
पोज्ड फोटो से हटकर लोगों को नाचते, पूजा करते या हसते हुए क्लिक करें. ये तस्वीरें ज्यादा रियल और यादगार होती हैं.
7. एडिटिंग से करें कमाल
थोड़ा कॉन्ट्रास्ट, शार्पनेस और वॉर्मथ बढ़ाकर आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं. लेकिन ओवर-एडिटिंग से बचें.
Navratri Durga Puja Photography Tips: FAQs
Q1: क्या स्मार्टफोन से अच्छी फेस्टिव फोटो ली जा सकती है?
हा, सही लाइटिंग और एंगल से स्मार्टफोन से भी बेहतरीन फोटो ली जा सकती है.
Q2: पोर्ट्रेट मोड कब इस्तेमाल करें?
जब आप किसी व्यक्ति की क्लोज-अप फोटो ले रहे हों, तब पोर्ट्रेट मोड सबसे अच्छा होता है.
Q3: क्या एडिटिंग जरूरी है?
थोड़ी बहुत एडिटिंग से फोटो में जान आ जाती है, लेकिन नेचुरल लुक बनाए रखना जरूरी है.
4G सिम होने के बाद भी फोन में नहीं पकड़ रहा BSNL 4G नेटवर्क? एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
WhatsApp पर भी बनेंगे Gemini Nano Banana वाले ट्रेंडिंग फोटोज, तरीका बड़ा आसान
