NASA ShutDown: क्या सच में बंद हो गया नासा? क्या पहले कभी हुआ था ऐसा?

NASA ShutDown: अमेरिका सरकार के शटडाउन के चलते नासा को अपने अधिकांश मिशन और गतिविधियां अस्थायी रूप से रोकनी पड़ीं हैं. जानिए नासा बंद होने की असली वजह, Artemis प्रोग्राम पर इसका असर, कैसे अंतरिक्ष अनुसंधान पर पड़ा इसका प्रभाव और क्या पहले कभी हुआ था ऐसा?

By Rajeev Kumar | October 4, 2025 5:54 PM

NASA ShutDown News: अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 1 अक्टूबर 2025 से अपनी अधिकांश सेवाएं बंद कर दी हैं. इसका कारण है अमेरिकी कांग्रेस द्वारा बजट पारित न कर पाना, जिससे देशभर में सरकारी शटडाउन लागू हो गया है. नासा की वेबसाइट पर स्पष्ट लिखा है कि एजेंसी “अगली सूचना तक बंद” रहेगी.

कौन-कौन से काम जारी रहेंगे?

हालांकि नासा की सोशल मीडिया गतिविधियां और मिशन अपडेट्स पूरी तरह से बंद हैं, लेकिन कुछ जरूरी कार्य अभी भी सीमित कर्मचारियों के साथ जारी हैं:

  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की निगरानी
  • सौरमंडल में सक्रिय अंतरिक्ष यान की देखरेख
  • ग्रह रक्षा कार्य जैसे क्षुद्रग्रह ट्रैकिंग

ये कार्य मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा से जुड़े हैं, इसलिए इन्हें “अनिवार्य सेवाएं” माना गया है.

नासा कितनी बार हुआ शटडाउन से प्रभावित?

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) अब तक लगभग 10 बार सरकारी शटडाउन से प्रभावित हो चुका है. दरअसल, जब अमेरिकी संसद (कांग्रेस) समय पर बजट पास नहीं कर पाती, तो कई सरकारी एजेंसियों की फंडिंग रुक जाती है और उन्हें अस्थायी रूप से काम बंद करना पड़ता है. नासा भी ऐसे ही हालात में अपने गैर-जरूरी काम रोक देता है, जबकि अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मिशनों जैसी जरूरी गतिविधियां जारी रहती हैं. 1980 के बाद से अब तक हुए इन शटडाउन ने नासा के कई शोध, प्रोजेक्ट्स और लॉन्च शेड्यूल पर असर डाला है.

भविष्य के मिशनों पर खतरा

नासा के कई महत्वाकांक्षी मिशन जैसे Artemis कार्यक्रम, जो चंद्रमा पर मानव भेजने की तैयारी कर रहा है, अब विलंब का सामना कर सकते हैं. अनुसंधान परियोजनाएं, विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग और कॉन्ट्रैक्चुअल कामकाज भी प्रभावित हुए हैं.

वैज्ञानिक समुदाय में चिंता

इस शटडाउन से नासा के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों में अनिश्चितता बढ़ गई है. पिछली बार 2018–2019 में भी ऐसा हुआ था, जिससे कई प्रोजेक्ट रुक गए थे. इस बार भी अगर राजनीतिक गतिरोध लंबा चला, तो चंद्रमा और मंगल मिशनों की गति धीमी पड़ सकती है.

विज्ञान पर राजनीति की मार

नासा का बंद होना यह दर्शाता है कि राजनीतिक निर्णय सीधे वैज्ञानिक प्रगति को प्रभावित करते हैं. जब तक वाशिंगटन में समाधान नहीं निकलता, तब तक नासा की टीम इंतजार में है और अंतरिक्ष की निगरानी चुपचाप जारी है.

NASA Shutdown 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

NASA 2025 में बंद क्यों हुआ?

अमेरिका सरकार के बजट पर सहमति न बनने के कारण 1 अक्टूबर 2025 से सरकारी शटडाउन लागू हुआ. इस वजह से NASA जैसी एजेंसियों को फंडिंग नहीं मिल पाई और उन्हें अपने अधिकांश कार्य अस्थायी रूप से रोकने पड़े.

क्या NASA पूरी तरह बंद हो गया?

नहीं. NASA ने केवल गैर-आवश्यक कार्यों को रोका है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS), सैटेलाइट ऑपरेशन्स और Artemis मिशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य जारी हैं.

कितने NASA कर्मचारी प्रभावित हुए?

लगभग 82.8% कर्मचारी यानी करीब 15,000 से अधिक NASA कर्मचारी फर्लो (बिना वेतन छुट्टी) पर भेजे गए हैं.

Artemis मिशन पर क्या असर पड़ा?

Artemis मिशन को “essential” घोषित किया गया है, इसलिए इसकी तैयारी और संचालन जारी रहेगा. Artemis 2 और Artemis 3 जैसे आगामी मिशन प्रभावित नहीं होंगे.

क्या NASA के विजिटर सेंटर खुले हैं?

NASA के Kennedy Space Center Visitor Complex जैसे सेंटर खुले हैं क्योंकि वे निजी ऑपरेटर्स द्वारा चलाए जाते हैं और सरकारी फंडिंग पर निर्भर नहीं हैं.

NASA की रिसर्च और एजुकेशन प्रोग्राम्स का क्या हुआ?

शटडाउन के दौरान NASA की रिसर्च गतिविधियां, एजुकेशनल आउटरीच और पब्लिक एक्सेस प्रोग्राम्स अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं.

शटडाउन कब तक चलेगा?

यह पूरी तरह से अमेरिकी कांग्रेस पर निर्भर करता है. जब तक वे बजट पर सहमति नहीं बनाते, शटडाउन जारी रहेगा.

नासा का फुल फॉर्म (NASA full form) क्या है?

नासा का फुल फॉर्म National Aeronautics and Space Administration है.

रोबोट टैक्सी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, सोच में पड़ी पुलिस- चालान किसको भेजें?

Gmail यूजर्स के लिए अलर्ट: Google Calendar की यह सेटिंग तुरंत बंद करें, वरना खतरा तय