Amazon Great Indian Festival Sale में औंधे मुंह गिरे 1.5 Ton AC के दाम, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन पर अभी Amazon Great Indian Festival Sale चल रही है. इस सेल में AC पर 60% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए 1.5 टन वाली Inverter Split AC खरीदना चाहते हैं, तो फिर यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस लेकर आए हैं. जिससे आप सस्ते में Amazon GIF Sale में 1.5 टन वाली एसी खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | October 6, 2025 2:08 PM

क्या आप भी अपने घर के लिए बढ़िया एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? लेकिन बजट के कारण अब तक खरीद नहीं पाए हैं, तो आपके पास है मौका सस्ते में 1.5 Ton AC खरीदने का. जी हां, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर चल रहे Amazon Great Indian Festival Sale 2025 पर 1.5 Ton AC के दाम कम हो गए हैं. अमेजन अपनी सेल में एसी पर 60% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे आप अपने घर के लिए सस्ते में अच्छे ब्रांड के 1.5 Ton AC खरीद सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऑप्शंस लेकर आए हैं, जो आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

Godrej 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

अमेजन सेल में Godrej के 1.5 टन एसी पर 37% तक की छूट मिल रही है. जिससे इसकी कीमत 45,050 रुपये से घटकर 28,490 रुपये हो गई है. वहीं, Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिससे आप इस एसी को 26,740 रुपये में खरीद सकेंगे. इस एसी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलेगी. यह Godrej का 5-in-Convertible एसी है.

अमेजन सेल में godrej के 1. 5 ton 3 star inverter split ac की प्राइस

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

Amazon GIF Sale में Lloyd के 1.5 टन वाले Split Inverter AC पर 44% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस एसी की कीमत घटकर 52,990 रुपये से 29,490 रुपये हो गई है. वहीं, अगर आपके पास Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को 27,740 रुपये में खरीद सकेंगे. इस एसी पर आपको 1 साल की वारंट भी मिलेगी. इसके फीचर्स कि बात करें तो Lloyd का यह 1.5 टन Split Inverter AC 3 स्टार रेटिंग वाला और साल 2025 का मॉडल है. यह 5-in-Convertible एसी है.

अमेजन सेल में lloyd के 1. 5 ton 3 star inverter split ac की प्राइस

Haier 1.5 Ton 3 Star Twin Inverter Split AC

अमेजन सेल में Haier के 1.5 Ton एसी की कीमत भी कम हो गई है. इस एसी पर अमेजन 55% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे आप एसी को 69,999 रुपये की जगह 31,790 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 3750 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट और अलग से 500 रुपये का कूपन भी आपको मिलेगा. जिससे एसी की कीमत और कम होकर सिर्फ 27,540 रुपये हो जाएगी. इस एसी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलेगी.

अमेजन सेल में haier के 1. 5 ton 3 star inverter split ac की प्राइस

Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

Amazon GIF Sale में Daikin के 1.5 टन वाले Split Inverter AC पर 41% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस एसी की कीमत घटकर 58,400 रुपये से 34,490 रुपये हो गई है. वहीं, अगर आपके पास Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 2500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को 31,990 रुपये में खरीद सकेंगे. इस एसी पर आपको 1 साल की वारंट भी मिलेगी. इसके फीचर्स कि बात करें तो Daikin का यह 1.5 टन Split Inverter AC 3 स्टार रेटिंग वाला और साल 2024 का मॉडल है. यानी कि यह एसी ज्यादा बिजली बिल खपत नहीं करेगा. इसमें आपको 3D AirFlow, Dew Clean टेक्नोलॉजी और ट्रिपल डिस्प्ले मिलेगा.

अमेजन सेल में daikin के 1. 5 ton 3 star inverter split ac की प्राइस

Panasonic 1.5 Ton 5 Star Premium Wi-Fi Inverter Split AC

वहीं, अगर आप 5 Star रेटिंग वाली एसी खोज रहे हैं, तो फिर आप अमेजन सेल से Panasonic का 1.5 टन वाला Split Inverter AC खरीद सकते हैं. यह 5 Star रेटिंग और 2025 का मॉडल है. इस एसी पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. खास बात तो यह है कि इस एसी में 7-in-Convertible, Wi-fi और Smart Voice Controlled फीचर्स भी मिलेंगे. कीमत कि बात करें तो इस एसी पर अमेजन सेल में 37% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस एसी को 64,400 रुपये की जगह 40,490 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं, इसके अलावा Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 3500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को 36,990 रुपये में खरीद सकेंगे.

अमेजन सेल में panasonic के 1. 5 ton 5 star inverter split ac की प्राइस

Amazon GIF Sale में 1.5 Ton AC पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

Amazon GIF Sale में AC पर 60% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर ऑफर भी मिल रहे हैं.

क्या नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिलेगा?

हां, No-Cost EMI का फायदा भी अमजेन ग्राहकों को दे रहा है.

क्या AC पर वारंटी भी मिलेगी?

हां, सभी AC पर 1 साल से लेकर 5 साल तक की वारंटी दी जा रही है.

75 इंच Smart TV पर Amazon दे रहा बड़ा डिस्काउंट, 60 हजार से कम में घर बन जाएगा थिएटर

Amazon GIF Sale में सस्ते में मिल रहे बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV, मिलेगा थियेटर जैसी पिक्चर और धांसू साउंड क्वालिटी