पिछले महीने ही लॉन्च हुए OnePlus 15 पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, देर की तो मौका निकल जाएगा हाथ से

OnePlus 15 Price: लेटेस्ट OnePlus 15 मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस मॉडल को लॉन्च प्राइस से भी सस्ते में खरीद सकते हैं. जानिए यहां ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में.

By Shivani Shah | December 30, 2025 11:52 AM

OnePlus 15 Price: अगर आप OnePlus लवर हैं और OnePlus 15 खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, आपके पास मौका है इस मॉडल को सस्ते में खरीदने का. जी हां, कंपनी अपने इस लेटेस्ट मॉडल पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप अप्लाई कर इस नये नवेले मॉडल को लॉन्च प्राइस से भी कम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फिर इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.

मिल रहा 4000 तक का डिस्काउंट

OnePlus 15 पर कंपनी 4000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट का फायदा आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर उठा सकते हैं. ऐसे में 4000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ आप इस मॉडल के बेस वेरिएंट 12GB+256GB को 72,999 रुपये की जगह 68,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ऑफर का फायदा आप ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon या फिर कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

वनपल्स 15 पर मिल रहा डिस्काउंट

EMI का भी मिल रहा ऑप्शन

अगर आप EMI पर इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं, तो आपको No-Cost EMI का ऑप्शन भी मिलेगा. ऐसे में आप 11,500 रुपये के 6 महीने EMI पर इस मॉडल को खरीद सकते हैं. साथ ही ICICI, HDFC, Axis बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन सेलेक्ट करने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा.

मिलेगा एक्सचेंज ऑफर का फायदा

OnePlus 15 पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप अपने किसी पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर OnePlus 15 खरीदते हैं, तो आपको यह मॉडल और भी सस्ते में मिलेगा. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने मॉडल के ब्रांड और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करती है. ऐसे में कंपनी के ऑफिशियल साइट पर जाकर एक्सचेंज ऑफर के बारे में चेक कर सकते हैं.

OnePlus 15 की खासियत

डिस्प्ले: OnePlus 15 में 165Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड सपोर्ट के साथ 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि गेमिंग से लेकर स्क्रॉलिंग तक यह डिस्प्ले अल्ट्रा स्मूद रिस्पॉन्स ऑफर करेगा.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 15 के बैक पैनल में डिटेलमैक्स इंजन और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 32MP Sony IMX709 RGBW सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा,वीडियोग्राफी के लिए 4K 120fps डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग, LOG फॉर्मेट सपोर्ट और रियलटाइम LUT प्रिव्यू मिलेंगे.

प्रोसेसर: वनपल्स 15 में लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Adreno 840 GPU के साथ जोड़ा गया है. ऐसे में गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक में यह फास्ट, स्मूद और टॉप-टियर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. यह मॉडल Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा और Google Gemini के साथ प्लस माइंड इंटीग्रेशन सहित कई नए AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आता है. इतना ही नहीं, इसमें Cryo-Velocity Cooling System के साथ 5731mm² 3D वेपर कूलिंग चेंबर भी दिया गया है.

बैटरी: OnePlus 15 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी 7300mAh की बड़ी बैटरी दी है. यानी कि परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड दोनों में यह फोन अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R Review: जानिए क्यों कहा जा रहा इसे फ्लैगशिप किलर

यह भी पढ़ें: iPhone 17 से सस्ते में OnePlus 15 दे रहा प्रीमियम वाला मजा, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक दिखेगा अंतर