Viral Video: दूल्हे को पीठ पर बैठाकर घोड़ी ने किया धमाकेदार डांस, बारात में मच गया तहलका
Viral Video: वायरल वीडियो में घोड़ी ने दूल्हे को पीठ पर बैठाकर शानदार डांस किया. मालिक के इशारों पर थिरकती घोड़ी ने बारात में मचाया धमाल. देखें वीडियो और जानें लोगों की प्रतिक्रिया
Viral Video: शादी में घोड़ी का डांस बना इंटरनेट सेंसेशन
शादी का माहौल हो या न हो, सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घोड़ी ने अपने मालिक के इशारों पर शानदार डांस किया और दूल्हा उसकी पीठ पर बैठा हुआ था. यह नजारा इतना अनोखा था कि बारातियों से लेकर ऑनलाइन दर्शकों तक, हर कोई हैरान रह गया.
वीडियो में क्या है खास?
इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि दूल्हा एक सजी-धजी घोड़ी पर बैठा है और उसके चारों तरफ बाराती जमा हैं. घोड़ी के सामने उसका मालिक खड़ा है, जो डांस करते हुए उसे इशारे करता है. हैरानी की बात यह है कि घोड़ी हर इशारे को समझते हुए उसी अंदाज में थिरकती है. एक पल ऐसा भी आता है जब मालिक उसके पैरों के नीचे लेट जाता है और घोड़ी बिना डगमगाए अपनी चाल में डांस करती रहती है.
मालिक और घोड़ी की दोस्ती ने जीता दिल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @p_s_photugarphy नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. हजारों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई कुछ भी कहो, इस बंदे ने घोड़े से जबरदस्त डांस करवाया है.” वहीं दूसरे ने कहा, “मालिक और घोड़े की कितनी बढ़िया दोस्ती है.” यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का स्रोत बना, बल्कि इंसान और जानवर के बीच की समझदारी और तालमेल को भी दर्शाता है.
सोशल मीडिया पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और शादी के माहौल में एक नयी ऊर्जा महसूस कर रहे हैं. यह क्लिप शादी समारोहों में जानवरों की भागीदारी को एक नए स्तर पर ले जाती है.
Viral Video: देखिए कंगारू की मजेदार नौटंकी! बेहोश होने की एक्टिंग से बना सोशल मीडिया स्टार
4 शेरों के बीच फंसा अकेला मगरमच्छ, मौत सिर पर थी फिर भी नहीं माना हार, देखिए Viral Video
Viral Video: डोगेश भाई के आगे शेरनी की चूं तक नहीं निकली, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
Viral Video: 11 लाइसेंस वाली ड्राइवर अम्मा ने 72 की उम्र में दुबई की सड़कों पर दौड़ायी रोल्स-रॉयस
