जानें: कभी न हार मानने वाले एलन मस्क की अब तक की जर्नी कैसी रही

दुनिया के सबसे मशहूर और सफल बिजनस मैन एलन मस्क का नाम आपने सुना ही होगा. ये ऐसे शख्स हैं जिन्होंने तकनीक और बिजनस की दुनिया में अपना इतना नाम कमा लिया है जिसके चलते इन्हें बिजनस टाइकून के नाम से जाना जाता है. आज हम इनकी सफलता की जर्नी पर लेकर बात करने वाले हैं.

By Aryan Raj | May 27, 2024 8:40 PM

Elon Musk Success Story: एलन मस्क अमेरिका के एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने Tesla, Space X, Boring और Sun City जैसी कंपनियों की स्थापना की है. साथ ही अब वे SpaceX के जरिए मंगल ग्रह पर जाने की सोच रहे हैं. तकनीक, स्पेस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक कार और व्यापार जगत में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है. सोलर सिटी, न्यूरालिंक, सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ जैसी कंपनियों के मालिक और सीईओ होने के बाद भी वो अब भी कुछ नया करने से पीछे नहीं हटते. उनकी लगातार कोशिश करते रहने की आदत ही उनको दुनिया की सबसे पॉप्युलर लोगों में शामिल करती है.

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को हुआ था. वें दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया में पैदा हुए थे. उन्हें बचपन से ही मशीनों और तकनीक से जुड़ी चीजों से प्यार था. इनके माता-पिता एक इंजीनियर और एम्प्लॉयमेंट एजेंसी के मालिक थे. उन्होंने ने ही एलन को विज्ञान और तकनीक की तरफ मोड़ा था. इसलिए एलन ने 10 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखनी शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें: X ने लाखों क्रिएटर्स पर बरसाये डॉलर्स, शेयर किया करोड़ों का ऐड रेवेन्यू

12 साल की उम्र में लॉन्च किया था गेम
कोई भी काम बिना मेहनत के नही हो सकती हैं, एलन को भी कामयाबी आसानी से नहीं मिली. एलन शुरू में बिलेनियर नहीं थे. लेकिन उनके तेज दिमाग और शानदार विजन के चलते उन्होंने महज 12 साल की उम्र में एक ऑनलाइन गेम बना डाला था. यह गेम ‘ब्लास्टर’ था जिसे उन्होंने उनके ही क्षेत्र के एक मैगजीन को पांच सौ अमेरिकी डॉलर में बेच दिया था. इसी के बाद से उनकी बिजनस लाइफ शुरू होती है.

सॉफ्टवेयर कंपनी Zip2 से किया शुरुआत
इसके बाद वो नहीं रुके और साल 1999 में उन्होंने अपने भाई किंबल के साथ एक सॉफ्टवेयर कंपनी Zip2 की स्थापना कर दी. ये कंपनी उस समय ऑनलाइन निर्देश और आस-पास के सूचनाओं को देती थी, जो आगे चलकर बहुत पॉप्युलर रही.

‘एक्स डॉट कॉम’ कंपनी को किया शुरू
इसके बाद साल 2002 में PayPal कंपनी को बेच करके करियर की बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्हें इसके लिए 165 मिलियन डॉलर मिले थे. इस कंपनी को ई-बेय ने खरीदा था. इससे मिले पैसे को उन्होंने एक नई कंपनी में लगाया जिसका नाम था ‘एक्स डॉट कॉम’.

टेस्ला को मार्केट में लाकर वाहवाही लूटी
फिर वें सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष यातायात और इलेक्ट्रिक कार को बनाने के काम में लग गए. साल 2004 में एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को मार्केट में लाकर वाहवाही लूटी. उस समय उनका बयान भी आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भविष्य में सब कुछ इलेक्ट्रिक होगा, स्पेस में जाने वाले रॉकेट भी और टेस्ला इस बदलाव को लाने में अहम भूमिका निभायेगी.

फिर आगे स्पेस एक्स समेत कई कंपनियों के संस्थापक के रूप में एलन मस्क ने बिजनस जगत में अपने आप को स्थापित कर दिया.

कंपनी स्पेसएक्स के जरिए उन्होंने मानवता के लिए अंतरिक्ष की दुनिया में आने-जाने के काम को आसान बनाया. उन्होंने Twitter (अब एक्स) जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनी को खरीद कर उसके मालिक और सीईओ बने हुए हैं. और अब वें OpenAI के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं.

उनके जुड़ी हैं कुछ बातें

  • ऐलन कभी भी जोख़िम उठाने से नहीं डरते, इसके चलते वो हर नया काम कर पाते हैं.
  • हर मुश्किल को एक नई अवसर के रूप में देखते हैं.
  • उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ने का संकल्प बनाए रखा.
  • ‘वे हफ़्ते में 120 घंटे काम करते हैं और उसमें उन्हें मज़ा आता है.
  • मस्क हर दिन 99,17,280 डॉलर कमाते हैं.

ये भी पढ़ें: Elon Musk ने भारत में लॉन्च किया कम्युनिटी नोट्स फीचर, जानिए इससे क्या होगा

Next Article

Exit mobile version