Jio का पैसा वसूल प्लान, एक रिचार्ज में मिलेगा Amazon Prime सहित 12 OTT फ्री, साथ में कॉलिंग-डेटा भी

Jio Recharge Plan: अगर आप भी जियो यूजर हैं और Amazon Prime लवर भी, तो आपके लिए जियो का 500 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान में कंपनी 28 दिनों तक प्राइम वीडियो सहित 12 ओटीटी का फ्री एक्सेस दे रही है. इतना ही नहीं, इसमें आपको कॉलिंग और डेटा का फायदा भी मिलेगा.

By Shivani Shah | December 30, 2025 8:58 AM

Jio Recharge Plan: अगर आप Jio यूजर हैं और साथ में OTT लवर भी, तो फिर अब आपको अलग से हर OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. आपको बस जियो का एक प्लान रिचार्ज करना होगा और फिर आप आराम से Amazon Prime से लेकर 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का फायदा फ्री में उठा सकते हैं. दरअसल, नये साल के मौके पर रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए नया OTT प्लान लेकर आया है, जिसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा का फायदा यूजर्स को दे रही है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

जियो का नया OTT प्लान

जियो ने न्यू ईयर ऑफर के तहत 500 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह प्लान एक एंटरटेनमेंट प्लान है, लेकिन इसमें आपको कॉलिंग-डेटा से लेकर कई सारे फायदे मिलेंगे. 500 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, अगर यूजर 5G सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें अनलिमिटेड डेटा का भी फायदा मिलेगा. यानी कि जितनी मर्जी उतना डेटा का इस्तेमाल वे कर सकते हैं.

ये OTT प्लेटफॉर्म्स मिलेंगे फ्री

इस प्लान में जियो यूजर्स को Prime Video मोबाइल एडीशन, JioHotstar (Mobile/TV), YouTube Premium, Sony LIV, ZEE5, JioTV, Discovery+, Liongate Play, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा दे रहा है.

जियो का 500 रुपये वाला प्लान

मिलेंगे और भी कई फायदे

कंपनी अपने इस नये प्लान में यूजर्स को OTT के अलावा 50GB JioAICloud फ्री स्टोरेज, 18 महीने के लिए Google Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन, Jio Gold पर 1% एक्स्ट्रा बोनस और 2 महीने के लिए JioHome का फ्री ट्रायल कनेक्शन जैसे फायदे भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: 2026 तक OTT, AI, 5G और अनलिमिटेड कॉलिंग, रिलायंस जियो के 2 सालाना प्लान्स हैं कमाल

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में मिल रहा 20GB EXTRA DATA, साथ में 3 महीने के लिए JioHotstar बिल्कुल फ्री