Jio के गदर काटने वाले प्लान्स, कॉलिंग-डेटा अनलिमिटेड और Netflix बिलकुल FREE

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio के साइट पर यूजर्स के लिए कई सारे प्लान्स मौजूद हैं. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा भी अनलिमिटेड मिलता है. लेकिन जियो के दो प्लान ऐसे हैं, जिसमें कॉलिंग-डेटा के अलावा एंटरटेनमेंट भी अनलिमिटेड मिल रहा है. यहां जानिए दोनों प्लान्स के बारे में.

By Shivani Shah | August 10, 2025 9:10 AM

अगर आप फ्री में Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा लेना चाहते हैं, तो फिर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स फ्री में Netflix सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकेंगे. जिससे न तो उन्हें अलग से Netflix पर पैसे बर्बाद करने होंगे और न ही डेटा पर. सब कुछ एक ही प्लान में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज

एक ही प्लान में मोबाइल और Netflix

Jio अपने करोड़ों यूजर्स को बजट से लेकर महंगे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है. जिसमें लंबी वैलिडीटी से लेकर कम दिनों की वैलिडीटी और भरपूर डेटा वाले प्लान भी शामिल हैं. लेकिन इन हजारों प्लान्स में जियो के दो प्लान ऐसे भी हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा और Netflix के साथ-साथ JioHotstar और JioTV का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा JioAICloud का फायदा भी मिलेगा. ऐसे में आपको एक प्लान में भरपूर बेनेफिट्स मिलेंगे.

क्या है प्लान?

1,299 रुपये वाला प्लान

वैलिडिटी: 84 दिन
कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
SMS: डेली 100 फ्री SMS
डेटा: डेली 2GB अनलिमिटेड 5G डेटा
अन्य फायदे: Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन, JioHotstar, JioTV और JioCloud एक्सेस

1,799 रुपये वाला प्लान

वैलिडिटी: 84 दिन
कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
SMS: डेली 100 फ्री SMS
कुल डेटा: डेली 3GB अनलिमिटेड 5G डेटा
अन्य फायदे: Netflix का बेसिक प्लान, JioHotstar, JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस

यह भी पढ़ें: Jio के 90 दिन वाले प्लान की आंधी में उड़े Airtel-Vi, सस्ते दाम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा

यह भी पढ़ें: Jio के 200 रुपये से भी कम वाले प्लान ने मचाया हड़कंप, फायदे देख BSNL-Vi भी रह गए भौचक्के