Free में चाहिए OTT के मजे? तो Jio के ये प्लान्स हैं जबरदस्त
Jio OTT Recharge Plans: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट वाले प्लान्स भी शामिल है. ऐसे में अगर आप भी हर महीने अपने फेवरेट OTT को देखने के लिए अलग से पैसे खर्च करते हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़िएगा. यहां हमने Netflix से लेकर Amazon Prime और SonyLIV + Zee5 के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले प्लान के बारे में जानकारी दी है. जिससे आप अपने एक्टिव प्लान में ही इन ओटीटी ऐप्स का मजा ले सकते हैं.
Jio OTT Recharge Plans: अगर आप Jio यूजर हैं और OTT देखना पसंद करते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है. क्योंकि, आज हम आपको जियो के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिसमें न सिर्फ आपको लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा बल्कि साथ में OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. दरअसल, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को कई सारे एंटरटेनमेंट प्लान्स भी ऑफर करती है. जिसके तहत यूजर्स एक ही प्लान में कॉलिंग-डेटा के साथ-साथ Netflix, Amazon Prime, SonyLIV जैसे OTT ऐप्स का भी मजा ले सकेंगे. जिससे आप बिना डेटा लिमिट की चिंता किए अपनी फेवरेट मूवी या वेब सीरीज ऑनलाइन देख सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.
Jio का Amazon Prime वाला प्लान | Jio Amazon Prime Plan
Jio अपने यूजर्स को 1029 रुपये वाले प्लान में Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस प्लान में Prime Lite के अलावा 3 महीने के लिए JioTV और JioAICloud का भी फ्री एक्सेस यूजर्स को मिलेगा. इस प्लान में मिल रहे बेनेफिट्स कि बात करें तो इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और रोजाना 2GB डेटा भी मिल रहा है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिलेगा. ऐसे में अगर आप Amazon देखना पसंद करते हैं, तो आप जियो का ये प्लान ले सकते हैं.
Jio का SonyLIV + Zee5 वाला प्लान | Jio SonyLIV + Zee5 Plan
वहीं, अगर आपको SonyLIV या Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए, तो फिर जियो के 1049 रुपये वाले प्लान में आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा JioTV और JioAICloud का भी फ्री एक्सेस मिलेगा. इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. जिसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा मिलता है. अगर आप 5G यूजर हैं, तो फिर आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा.
Jio का Netflix प्लान | Jio Netflix Plan
अगर आपको Netflix पर ऑनलाइन सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो फिर आपके लिए जियो का 1299 रुपये वाला प्लान सही रहेगा. इसमें आपको 84 दिनों के लिए Netflix के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ JioTV और JioAICloud का भी फ्री एक्सेस मिलेगा. अन्य बेनेफिट्स कि बात करें तो इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और रोजाना 2GB डेटा भी मिल रहा है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं, तो आप को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
इसके अलावा अगर आप 4G यूजर हैं और आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो आप जियो का 1799 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. वहीं, इस प्लान में आपको डेली डेटा 3GB मिलेगी. साथ ही 84 दिनों के लिए Netflix Basic का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा JioTV और JioAICloud का भी फ्री एक्सेस मिलेगा.
रिचार्ज प्लान से जुड़े कुछ FAQs
अगर OTT और डेटा दोनों का मजा चाहिए, तो कौन-सा Jio प्लान सबसे बेस्ट रहेगा?
अगर आप OTT कंटेंट जैसे Netflix या Prime Video यूजर हैं, तो 1299 रुपये वाला Netflix प्लान आप ले सकते हैं. वहीं, अगर आप Amazon Prime के यूजर हैं, तो 1029 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. SonyLIV और Zee5 प्रेमियों के लिए 1049 रुपये वाला प्लान एक बढ़िया बैलेंस ऑफर करता है.
इन Jio OTT प्लान्स की वैलिडिटी और डेटा बेनेफिट्स क्या हैं?
इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिनों की है. हर प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इसके अलावा 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी दिया जा रहा है.
क्या Jio के OTT वाले प्लान्स में सब्सक्रिप्शन खुद से एक्टिवेट हो जाता है?
हां, जैसे ही आप Jio का OTT सब्सक्रिप्शन वाला प्लान रिचार्ज करते हैं, आपका OTT एक्सेस ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाता है. आपको अलग से किसी ऐप या वेबसाइट पर साइन अप करने की जरूरत नहीं होगी. बस आपको अपने Jio नंबर या ID से Netflix, Amazon Prime, या SonyLIV जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लॉगिन करना होगा.
यह भी पढ़ें: Jio Recharge Plan: ₹350 से भी कम में जियो के ये 5 जबरदस्त प्लान्स, एक में तो कूट-कूट कर भरे हैं ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Phonepe या Google Pay नहीं, MyJio पर मिलेगा Jio का ये सस्ता प्लान
