JIO, Airtel, Vi और BSNL के ये प्लान्स हैं बेस्ट, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और लंबी वैलिडिटी भी
JIO, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स हमेशा ही ऐसे रिचार्ज प्लान्स की तलाश में रहते हैं, जो लंबे दिनों तक चलने के साथ-साथ किफायती भी हो. साथ ही उन्हें अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिले. तो फिर आज इस आर्टिकल में हम आपको हम बताएंगे JIO से लेकर BSNL तक के ऐसे रिचार्ज प्लांस जो आपके हर महीने रिचार्ज की टेंशन को खत्म कर देगा और कई सारे फायदे भी देगा.
टेलिकॉम कंपनी (JIO, Airtel, Vi और BSNL) के महंगे रिचार्ज प्लान्स करोड़ों यूजर्स के लिए एक टेंशन बन गई है. महीने के रिचार्ज प्लान्स भी इतने महंगे हो गए हैं कि यूजर्स को रिचार्ज करने से पहले एक बार सोचना पड़ता है. वहीं, दो सिम रखने वाले यूजर्स को और ज्यादा महंगाई की मार पड़ती है. हर महीने दोनों नंबरों पर रिचार्ज करना खाली पॉकेट खर्च बढ़ाना है. ऐसे में कई यूजर्स ऐसे प्लान्स की तलाश में रहते हैं जिनमें उन्हें लंबी वैलिडिटी तो मिले, लेकिन साथ में कॉलिंग और डेटा के बेनेफिट्स भी. आज हम आपके लिए प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी JIO, Airtel, VI और BSNL के ऐसे प्लान्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए किफायती होने के साथ-साथ फायदेमंद भी है.
JIO का 799 रुपये वाला का प्लान
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. ऐसे में कई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान भी जियो के साइट पर मौजूद है. जिसमें से एक है जियो का 84 दिनों वाला प्लान. जिसकी कीमत 799 रुपये है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS की सुविधा है.
- प्लान: 799
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग: हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- डेटा: 1.5GB रोजाना डेटा
- SMS: रोजाना के 100 फ्री SMS
- अन्य बेनेफिट्स: फ्री JioHostar, Jio TV
यह भी पढ़ें: Jio का बेस्ट 5G प्लान, 28 दिनों तक रोज मिलेगा भर-भरकर डेटा, देखें सारे बेनिफिट्स
Airtel का 859 रुपये वाला प्लान
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स को 859 रुपये में 84 दिनों का प्लान ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिन की सुविधा, अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी. साथ में फ्री हैलो ट्यूनस भी मिलेगा.
- प्लान: 859
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग: हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- डेटा: 2GB रोजाना अनलिमिटेड 5G डेटा
- SMS: रोजाना के 100 फ्री SMS
- अन्य बेनेफिट्स: फ्री Hello Tunes, Apollo 24/7 Circle
Vi का 859 रुपये वाला प्लान
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel की तरह वोडाफोन आइडिया Vi भी अपने यूजर्स को 859 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी देता है. इसके अलावा यूजर्स अपने बचे हुए डेटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- प्लान: 859
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग: हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- डेटा: 1.5GB रोजाना अनलिमिटेड 5G डेटा
- SMS: रोजाना के 100 फ्री SMS
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों JIO, Airtel और Vi से कम दाम पर किफायती रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. ऐसे में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल अपने यूजर्स को सिर्फ 599 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का भी फायदा मिलेगा. जियो की तुलना में बीएसएनएल का ये प्लान 200 रुपये सस्ता है. वहीं, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में बीएसएनएल का ये प्लान 260 रुपये सस्ता है.
- प्लान: 599
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग: हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- डेटा: 3GB रोजाना डेटा
- SMS: रोजाना के 100 फ्री SMS
यह भी पढ़ें: BSNL लाया बिना डेटा वाला रीचार्ज, 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल्स और SMS
यह भी पढ़ें: सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट
