Jio के इन दो प्लान्स की कीमत में सिर्फ 50 रुपये का फर्क, लेकिन कौन रहेगा आपके लिए फायदेमंद, जाने यहां

Jio Recharge Plan: आज हम आपको जियो के दो ऐसे खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किफायती कीमत पर लंबी वैलिडिटी और शानदार बेनिफिट्स देते हैं. यहां बात हो रही है जियो के 999 रुपये और 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की. आइए जानते हैं आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट.

By Ankit Anand | August 13, 2025 11:53 AM

Jio Recharge Plan: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी के पास देश के सबसे अधिक मोबाइल यूजर्स हैं. जियो अपने यूजर्स के लिए सस्ते दाम में कई तरह के रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. इन प्लानों में छोटी से लेकर लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड बेनिफिट्स तक के ऑप्शन मिलते हैं.

अगर आप भी जियो के यूजर्स हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको जियो के दो ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिनमें कम कीमत में लंबी वैधता के साथ बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. खास बात यह है कि इन दोनों प्लानों की कीमत में केवल 50 रुपये का फर्क है. हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उनकी कीमत ₹999 और ₹949 है. आइए देखें किस प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं 

Jio का 999 रुपये वाला प्लान

जियो का 999 रुपये का प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो हॉटस्टार जैसे ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है.

Jio का 949 रुपये वाला प्लान 

जियो का 949 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस वैलिडिटी में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो हॉटस्टार का एक्सेस भी यूजर्स को मिलता है.

कौन सा प्लान बेस्ट?

वैसे तो इन दोनों ही प्लान्स के बेनेफिट्स करीब-करीब एक जैसे हैं, लेकिन बस वैलिडिटी का थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. अगर आप 50 रुपये ज्यादा दे कर एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा चाहते है तो आपके लिए जियो का 999 रुपये वाला प्लान बढ़िया रहेगा.

यह भी पढ़ें: Jio के गदर काटने वाले प्लान्स, कॉलिंग-डेटा अनलिमिटेड और Netflix बिलकुल FREE

यह भी पढ़ें: Jio के 90 दिन वाले प्लान की आंधी में उड़े Airtel-Vi, सस्ते दाम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा