Jio का 51 रुपये वाला प्लान बना सुपरहिट, बिना महंगा रिचार्ज किये चलाएं 5G
Jio 51 plan: जियो का ₹51 रिचार्ज प्लान 4G यूजर्स को 5G में अपग्रेड करने का मौका देता है. जानें इसमें मिलने वाला डेटा, वैलिडिटी, और कौन से यूजर इसका फायदा ले सकते हैं
Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए हर जरूरत के हिसाब से कई प्लान्स पेश करता है. लेकिन कंपनी का एक ऐसा प्लान भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं- Jio का ₹51 वाला स्पेशल रिचार्ज प्लान (Jio 51 plan). यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो Jio 4G से 5G में अपग्रेड करना चाहते हैं. आइए जानते हैं, इस छोटे लेकिन काम के प्लान के सारे फायदे और शर्तें.
Jio ₹51 प्लान किसके लिए है?
यह प्लान Jio के उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिनका मौजूदा प्लान 5G सर्विस को सपोर्ट नहीं करता. यानी अगर आपके पास 5G फोन है लेकिन आपके एक्टिव प्लान में 5G डेटा शामिल नहीं है, तो आप ₹51 का यह ऐड-ऑन रिचार्ज करवा सकते हैं. इससे आपका 4G प्लान 5G सर्विस में अपग्रेड हो जाएगा.
Jio 51 plan: क्या-क्या मिलेगा इस प्लान में?
Jio ₹51 प्लान के साथ कंपनी 3GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा देती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा एक्टिव प्लान के बराबर होगी. यानी अगर आपके मेन प्लान की वैलिडिटी 20 दिन बची है, तो यही वैलिडिटी इस ₹51 प्लान पर भी लागू होगी.
Jio 51 plan: कौन-से यूजर इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे?
अगर आप ऐसा प्लान यूज कर रहे हैं जिसमें डेली 1.5GB से कम डेटा मिलता है, तो यह ₹51 वाला अपग्रेड काम नहीं करेगा. वहीं जिन यूजर्स के पास 2GB डेली डेटा वाला प्लान है, उन्हें इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि उन प्लान्स में पहले से ही Unlimited 5G Data शामिल रहता है.
इसके अलावा, इस प्लान का फायदा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास 5G सपोर्टेड फोन और उनके एरिया में Jio 5G नेटवर्क कवरेज मौजूद है.
Jio ₹51 प्लान का असली फायदा
अगर आप हर महीने बेसिक प्लान यूज करते हैं और 5G नेटवर्क का मजा लेना चाहते हैं, तो यह ₹51 वाला ऐड-ऑन प्लान आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है. इससे बिना मेन प्लान बदले आप 5G स्पीड का आनंद उठा सकते हैं.
Jio का धमाका: सिर्फ ₹11 में 10GB डेटा, जानें पूरी डिटेल
Mukesh Ambani ने दिवाली के बाद जियो यूजर्स को दिया बड़ा ऑफर? 545 में मिलेंगे भर-भर के फायदे
