सड़क पर हुई पैसों की बारिश! 500 रुपये के नोटों को लूटने के लिए लोगों में मची होड़, देखिए Viral Video

Viral Video: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक जीरा व्यापारी के साथ बदमाशों ने लुटपाट की घटना को अंजाम दे दिया. व्यापारी के पास नोटों से भरे दो बैग को छीनकर बदमाश फरार हो गए. ऐसे में छीना झपटी के दौरान एक बैग फट गया और सड़क पर पैसे बिखर गए. जिसे लूटने के लिए राहगीरों में होड़ मच गई. देखें वायरल वीडियो....

By Shivani Shah | May 16, 2025 1:58 PM

Viral Video: आज तक अपने नोटों की बारिश होना सिर्फ सुना होगा , लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों ने तो देख भी लिया है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात नोटों की बारिश हुई. ये बारिश 10-20 या फिर 100-200 रुपये की नहीं थी बल्कि 500-500 रुपये के नोटों की थी. यकीन नहीं हो रहा ना, पर ये सच है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सड़क पर 500-500 रुपये के नोटों को लूटने के लिए होड़ मची हुई है.

यह भी पढ़ें: Google DeepMind का नया एडवांस AI टूल ‘AlphaEvolve’, अब मैथ्‍स-साइंस होंगे बाएं हाथ का खेल

कौशांबी में एक व्यापारी के साथ हुई लुटपाट

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का है. दरअसल, कौशांबी जिले के जायसवाल ढाबा के पास गुरुवार की रात को एक जीरा व्यापारी के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. व्यापारी के पास दो पैसों से भरे बैग थे. जिसे छीनकर बदमाश फरार हो गए. बैग में करीब 20 लाख रुपये रखे हुए थे. वहीं, व्यापारी से बैग छीना झपटी के दौरान एक बैग नीचे गिरकर फट गया. जिससे बैग में रखे नोटों की गड्डियां सड़क पर गिर कर बिखर गई. जिसे लेने के लिए सड़क पर मौजूद लोगों में होड़ मच गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से फैल रहा है.

बैग फट जाने से सड़क पर बिखरे पैसे

वहीं, इस घटना कि सूचना मिलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी कराई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दावा किया जा रहा है कि बैग फट जाने के कारण बदमाश बैग छोड़कर फरार हो गए हैं. दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश दो बैग में से एक बैग ले जाने में सफल रहे.

ये है पूरा मामला

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि वाराणसी से दिल्ली जाने वाली बस में गुजरात के एक जीरा व्यापारी भावेश भाई यात्रा कर रहे थे. इस दौरान गुरुवार की रात 10 बजे कौशांबी के जायसवाल ढाबा के पास यात्रियों के खाने-पीने के लिए बस रुकी थी. इस दौरान व्यापारी भी खा पीकर बस में अपनी सीट पर पहुंचे थे कि एक बदमाश ने उनके दोनों बैग को लेकर उतरने लगा. जिसे देखकर भावेश भाई ने हल्ला मचाना शुरू किया और बदमाश के पीछे भागने लगे. ऐसे में इस भागा-दौड़ी में बदमाश के हाथ से एक बैग छूटकर सड़क पर गिर गया और फट गया. जिससे 500-500 रुपये के नोट सड़क पर बिखर गए. जिसके बाद उन पैसों को लूटने के लिए राहगीरों में होड़ मच गई. वहीं, पुलिस के पास मामला पहुंचते ही पुलिस जांच में जुट गई है. व्यापारी से पूछताछ कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Amazon सेल में OnePlus के धांसू स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट, यहां देखें सबसे सस्ते और बेहतरीन ऑफर

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई OnePlus 13s की कीमत: भारत और दुबई में कितने में मिलेगा वनप्लस का नया फ्लैगशिप फोन

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें