profilePicture

iPhone 17 के डिजाइन से लेकर कैमरे के दीवाने हुए लोग, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, जानें कितने में मिलेगा टॉप मॉडल

iPhone 17 का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज के डिजाइन से लेकर कलर, कीमत और वेरिएंट तक की जानकारी लीक हो चुकी है. साथ ही फोन कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी भी सामने आ चुकी है. ऐसे में जानिए क्या होगी भारत में टॉप मॉडल्स की कीमत.

By Shivani Shah | August 11, 2025 12:40 PM
an image

iPhone 17 लवर्स का इंतजार अब जल्दी खत्म होने वाला है. क्योंकि, अगले महीने सितंबर में Apple अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर रहा है. वहीं, लॉन्च होने से पहले ही iPhone 17 का क्रेज बढ़ता जा रहा है. सीरीज को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं. इस बार भी कंपनी चार मॉडल लॉन्च करने वाली है. लेकिन इस बार Plus की जगह कंपनी iPhone Air लेकर आ रही है. जो अब तक का सबसे पतला iPhone होने वाला है. ऐसे में iPhone 17 के Pro मॉडल्स को लेकर कई सारे लीक सामने आए हैं. कीमत से लेकर उनके कलर, वेरिएंट और डिजाइन से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है. जानिए यहां इससे जुड़ी हर डिटेल्स.

कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत | iPhone 17 Series Launch Date

एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 9 सितंबर को लॉन्च हो सकता है. वहीं, इस बार iPhone 17 के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. रिपोर्ट कि मानें तो, भारत में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत करीब 1,45,000 रुपये और Max की शुरुआती कीमत करीब 1,64,999 रुपये हो सकती है.

iPhone 17 इन कलर में हो सकता है लॉन्च

लॉन्च से पहले iPhone 17 के सभी मॉडल्स के कलर लीक हो गए हैं. ऐसे में एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 17 अपने ब्लैक और व्हाइट क्लासिक कलर के साथ-साथ ग्रीन, पर्पल, स्टील ग्रे और लाइट ब्लू में लॉन्च हो सकता है. iPhone 17 Air को भी कंपनी लाइट ब्लू, ब्लैक, वाइट और गोल्ड कलर में लॉन्च कर सकती है. वहीं, Pro और Max वेरिएंट में इस बार एक नया कलर जोड़ा गया है ऑरेंज. ऐसे में दोनों वेरिएंट को ब्लैक, वाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जा सकता है.

दमदार कैमरा अपग्रेड | iPhone 17 Series Camera

कैमरा कि बात करें तो Pro और Max दोनों ही मॉडल्स में 48MP के प्राइमरी लेंस के साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का ही पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए आईफोन लवर्स को फ्रंट में 24MP का कैमरा मिल सकता है.

नहीं मिलेगा 128GB स्टोरेज

प्रो मॉडल्स के स्टोरेज वेरिएंट को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है. चीनी टिप्सटर Setsuna Digital के मुताबिक इस बार प्रो मॉडल्स को कंपनी 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च नहीं करेगी. इस बार दोनों ही प्रो मॉडल्स को कंपनी 256GB के स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है. ऐसे में इस बार यूजर्स को 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है. जिससे उन्हें स्टोरेज की दिक्कत अब नहीं होगी.

डिजाइन में होगा यह बदलाव

इस बार 17 सीरीज की डिजाइन में बदलाव किया गया है. फोन के बैक में आयताकार कैमरा आईस्लैंड मिल सकता है. इसके अलावा इस बार, नए सीरीज में टाइटेनियम फ्रेम कि जगह एल्युमीनियम फ्रेम कंपनी देगी. फोन की मोटाई 8.7mm हो सकती है. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है.

परफॉर्मेंस

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज में कंपनी लेटेस्ट A19 Pro का चिपसेट दे सकती है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.

iPhone 1 से iPhone 17 तक: 17 साल में कितना बदला Apple का स्मार्टफोन?

iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा! एकसाथ आएंगे ये 4 मॉडल, देखें सारी डिटेल्स

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version