iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा! एकसाथ आएंगे ये 4 मॉडल, देखें सारी डिटेल्स

iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर नयी और बड़ी लीक सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने नए iPhone मॉडल्स को अगले महीने बाजार में उतार सकता है. लीक जानकारी में बताया गया है कि इस बार भी, पिछले साल की तरह, कंपनी 9 सितंबर को अपने नए सीरीज को लॉन्च कर सकती है.

By Ankit Anand | August 7, 2025 11:19 AM

iPhone 17 Series: अगर आप iPhone के दीवाने हैं या अभी नया iPhone लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्यूंकि अगला महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल, Apple की अगली बड़ी घोषणा से पहले ही एक बड़ा खुलासा सामने आया है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 सीरीज की संभावित लॉन्च डेट लीक सामने आई है. कहा जा रहा है कि Apple 9 सितंबर 2025 को अपना नया iPhone 17 लाइनअप लॉन्च कर सकता है. हालांकि कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है.

एक ताजा रिपोर्ट में जर्मन न्यूज वेबसाइट iPhone-Ticker ने दावा किया है कि उन्हें iPhone 17 की लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी एक स्थानीय टेलिकॉम कंपनी के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स के जरिए मिली है. आमतौर पर, टेलीकॉम कंपनियों को Apple और Google जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट लॉन्च से पहले कुछ अहम जानकारियां मिल जाती हैं, ताकि वे लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग की प्लानिंग पहले से तैयार कर सकें. 

9 सितंबर क्यों लगा रहा भरोसेमंद

Apple बीते कई सालों से हर साल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च करता आ रहा है. iPhone 16 की लॉन्चिंग भी 9 सितंबर 2024 को हुई थी. इस हिसाब से यह तारीख कंपनी की पुरानी परंपरा से मेल खाती है. अगर इस बार भी Apple अपने इस पैटर्न को फॉलो करता है, तो अनुमान है कि प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकते हैं और डिवाइस की डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू हो सकती है.

क्या खास होगा iPhone 17 सीरीज में

iPhone 17 सीरीज में इस बार हमें 4 मॉडल देखने को मिलेंगे:

  • iPhone 17
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max
  • iPhone 17 Air (नई और खास डिजाइन के साथ)

iPhone 17 Air मॉडल खासतौर पर चर्चा में है, क्योंकि यह Apple की तरफ से एक बेहद पतला और हल्का फोन हो सकता होना जा रहा है. कुछ महीने पहले लॉन्च हुई Samsung Galaxy S25 Edge जैसे स्लिम डिवाइसेज से इसका सीधा टक्कर होने वाला है. रिपोर्ट्स का कहना है कि यह फोन न केवल iPhone 17 से पतला होगा, बल्कि उसका वजन भी कम हो सकता है.

यह भी पढ़ें: गजब डील! OnePlus 13 पर मिल रहा ₹7000 का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, ऑफर बस इस दिन तक..

यह भी पढ़ें: सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…