iPhone 16 क्यों बना भारत का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन? जानें 5 बड़े कारण
Apple iPhone 16 ने 2025 में भारत में 6.5 मिलियन यूनिट्स बेचे. जानें ब्रांड वैल्यू, ऑफर्स, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी जैसे 5 कारण जिन्होंने इसे टॉप सेलर बनाया
iPhone 16 BestSeller Reason: भारत जैसे प्राइस-सेंसिटिव मार्केट में जहां लोग अक्सर वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन की तलाश करते हैं, वहीं 2025 में Apple का iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया. Counterpoint Research के अनुसार, जनवरी से नवंबर तक कंपनी ने 6.5 मिलियन यूनिट्स बेचे. कीमत करीब ₹79,900 होने के बावजूद यह फोन Vivo Y29 जैसे बजट डिवाइस को पीछे छोड़ते हुए टॉप सेलर बना. आखिर ऐसा क्या है जो भारतीय खरीदारों को iPhone 16 की ओर खींच रहा है? आइए समझते हैं.
ब्रांड वैल्यू और Apple का इंडिया फोकस
भारत में iPhone सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिंबल है. प्रीमियम सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और ₹50,000 से ऊपर खर्च करने वाले यूजर्स अक्सर iPhone को ही चुनते हैं.Apple ने इस साल तीन नये स्टोर खोले और लोकल प्रोडक्शन बढ़ाया, जिससे ब्रांड की मौजूदगी और मजबूत हुई.
ऑनलाइन सेल्स, ऑफर्स और EMI का जादू
फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिटेल चेन पर फेस्टिव सीजन सेल्स ने iPhone 16 को और सुलभ बना दिया. बैंक ऑफर्स से कीमत ₹4,000-₹5,000 तक घट जाती है. वहीं नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स ने महंगे iPhone को आम खरीदारों के लिए पॉकेट फ्रेंडली बना दिया.
दमदार परफॉर्मेंस: A18 चिपसेट की ताकत
iPhone 16 में लगा Apple A18 प्रॉसेसर मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग को बिना किसी लैग के संभालता है. BGMI और COD Mobile जैसे गेम लंबे समय तक खेलने पर भी थ्रॉटलिंग नहीं होती. ₹60,000 से कम कीमत वाले Android फ्लैगशिप्स इसके सामने फीके पड़ जाते हैं.
कैमरा और वीडियो क्वाॅलिटी में बाजीगर
48MP मेन और 12MPअल्ट्रावाइड कैमरा सोशल मीडिया रेडी फोटो तुरंत देता है. हालांकि टेलीफोटो लेंस की कमी है, लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग में Apple अभी भी सबसे आगे है. कंटेंट क्रिएटर्स और व्लॉगर्स के लिए iPhone 16 एक परफेक्ट चॉइस साबित हो रहा है.
बैटरी लाइफ और USB-C सपोर्ट
iPhone की बैटरी को लेकर पुरानी शिकायतें अब इतिहास बन चुकी हैं. iPhone 16 एक दिन आराम से निकाल देता है, चाहे गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग. बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता, लेकिन USB-C पोर्ट ने चार्जिंग को आसान बना दिया है.
iPhone 16 BestSeller Reason: तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार
iPhone 16 की सफलता सिर्फ एक वजह से नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू, ऑफर्स, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी जैसे कई फैक्टर्स का मेल है. भारत का प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है और Apple ने इस ट्रेंड को भुनाते हुए iPhone 16 को देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना दिया.
यह भी पढ़ें: Vijay Sales Apple Days: iPhone 17 Pro, MacBook और Watch पर सबसे बड़ी डील
यह भी पढ़ें: iPhone 18 Pro: नये आईफोन में वह चीज देगी ऐपल, जिसे आज तक दुनिया से छिपाकर रखा
