profilePicture

पीएम मुद्रा योजना का उठाना चाहते हैं लाभ, तो घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

PM Mudra Loan Online Apply: अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों के चलते पीछे हट जाते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. अब सरकार आपको खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे देगी. वो भी 20 लाख रुपये. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा रही है, जो खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं. देश के लाखों लोगों ने इस योजना की मदद से खुद का बिजनेस किया है. ऐसे में आप भी इसके जरिए खुद का बिजनेस करने के सपने को पूरा कर सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

By Shivani Shah | May 13, 2025 12:00 PM
an image

PM Mudra Loan: केंद्र सरकार नागरिकों के हित के लिए नई-नई योजना की शुरुआत करते रहती है. इसी कड़ी में देश में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार बिना गारंटी के 20 लाख रुपये तक का लोन देती है. इस योजना का लाभ लेकर देश में लाखों लोगों ने खुद का बिजनेस शुरू किया है और आज अच्छी-खासी आमदनी कमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं, तो फिर इस आर्टिकल में जानिए आवेदन करने का प्रोसेस.

यह भी पढ़ें: अब बिना आधार सेंटर गए बनेगा ब्लू आधार कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलो, खुद घर आएंगे अधिकारी

ये लगेंगे दस्तावेज

केंद्र सरकार इस योजना के तहत तीन कैटेगरी (शिशु, किशोर और तरुण)में लोन मुहैया कराती है. जिसमें शिशु कैटेगरी में 50 हजार रुपये, किशोर कैटेगरी में 10 लाख रुपये और तरुण कैटेगरी में 20 लाख रुपये तक का लोन सरकार देती है. इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास-

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • पैन कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • जहां बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वहां का एड्रेस प्रूफ,
  • बिजनेस प्लान,
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट,
  • फाइल की गई ITR की कॉपी,
  • सेल्स टैक्स रिटर्न की कॉपी,
  • बैंक अकाउंट,
  • बैंक अकाउंट का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट आदि जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने का प्रोसेस

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए किसी भी बैंक के साइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को अपनाना होगा.

  • बैंक की ऑफिशयल साइट पर जाकर पहले मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • फॉर्म में सारी जानकारी आधार नंबर, नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि मांगी गई जानकारी भर दें.
  • फिर फॉर्म में जानकारी भरकर उसे सबमिट कर दें.
  • फॉर्म के साथ आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे, उन्हें अपलोड कर दें.
  • सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी दी जाएगी. उसे संभाल कर रखें.
  • इसके बाद आपसे बैंक के अधिकारी संपर्क करेंगे और लोन से जुड़ी आगे की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे.
  • आपके लोन एप्लीकेशन के वेरीफाई होते ही आपके बैंक में लोन की राशि आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: PM Modi AC Yojana 2025: मोदी सरकार फ्री दे रही AC? वायरल मैसेज का सच आया सामने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version