Holi 2023: होली के हुड़दंग में आपके स्मार्टफोन का बंटाधार न हो जाए! अपने कलेजे के टुकड़े को ऐसे बचाएं

होली खेलने के दौरान आपके स्मार्टफोन को कोई आंच न आ जाए, इसके लिए इंतजाम कर लेना जरूरी है. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन को नुकसान पहुंचाये बिना मजे से होली खेल सकते हैं.

By Rajeev Kumar | March 17, 2024 2:45 PM

Smartphone Protection Tips During Holi: आपका स्मार्टफोन आपके कलेजे का टुकड़ा है, यह बात तो आप भी मानते होंगे. फोन को जरा सी खरोंच नहीं आती कि उसकी चोट सीधे आपके दिल पर लगती है. ऐसे में होली खेलने के दौरान आपके स्मार्टफोन को कोई आंच न आ जाए, इसके लिए इंतजाम कर लेना जरूरी है. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन को नुकसान पहुंचाये बिना मजे से होली खेल सकते हैं.

वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन को पानी से बचाने के लिए बाजार में वाटरप्रूफ कवर मिलते हैं. ये आपको आसानी से मिल जाएंगे और इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं लगते. इन कवर के अंदर आप अपना स्मार्टफोन रख सकते हैं ताकि वह पानी के संपर्क में न आये और रंगों से भी बचा रहे.

Also Read: 2588 साल बाद होली पर बन रहा ऐसा संयोग, आपकी सारी तकलीफें दूर कर देगा यह टोटका
फोन पर स्क्रीन गार्ड और कवर जरूर लगाएं

अपने स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए इसपर स्क्रीन गार्ड और कवर जरूर लगवाएं. होली के दिन आप रंगों से बच नहीं सकते, ऐसे में जब भी आप कॉल या मैसेज के लिए अपना स्मार्टफोन उठाएंगे, तो इससे फोन पर कलर का दाग लग सकता है और इससे मोबाइल की डिस्प्ले या बॉडी खराब हो सकती है.

वाटरप्रूफ बैग यूज करें

अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए आप वाटर प्रूफ बैग या पाउच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. होली पर अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो अपने फोन को वाटर प्रूफ बैग में रख सकते हैं. इसमें आपका फोन पानी और रंग, दोनों से सलामत रहेगा.

ब्लूटूथ का इस्तेमाल करें

अगर आपको फोन पर लगातार बातचीत करते रहना पड़ता है, तो होली के दिन आपके लिए एक ब्लूटूथ अपने साथ रखना सही रहेगा. इससे आपको बार-बार मोबाइल फोन निकालना नहीं पड़ेगा. ब्लूटूथ डिवाइस से आप फोन को बिना हाथ लगाये, आसानी से कॉल उठा सकते हैं, बात कर सकते हैं और डिसकनेक्ट भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version