Google Doodle On New Year 2024 : नये साल पर गूगल ने बनाया खास डूडल, विश किया हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2024 Google Doodle - गूगल ने भी अपने डूडल के माध्यम से नये साल का स्वागत किया है. इस खास मौके पर सर्च इंजन गूगल ने भी शानदार डूडल बनाया है जिसे आप गूगल के होमपेज पर देख सकते हैं. नव वर्ष 2024 को लेकर गूगल ने डूडल बनाया है. इससे पहले गूगल ने न्यू ईयर ईव का एक डूडल बनाया था.

By Rajeev Kumar | March 11, 2024 11:23 AM
  • Happy New Year : गूगल ने नये साल के मौके पर बनाया शानदार डूडल

  • Google ने नव वर्ष 2024 का बनाया डूडल, उत्साह और उमंग के साथ लोगों ने किया नये साल का स्वागत

Happy New Year 2024 Google Doodle Today : देश और दुनिया में नये साल का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया जा रहा है. नये साल का स्वागत लोग अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं. कोई पार्टी कर रहा है तो कोई आतिशबाजी कर के जश्न मना रहा है. गूगल ने भी अपने डूडल के माध्यम से नये साल का स्वागत किया है. नव वर्ष 2024 को लेकर गूगल ने डूडल बनाया है. इससे पहले गूगल ने न्यू ईयर ईव का एक डूडल बनाया था.

नये साल का जश्न

आज, यानी 1 जनवरी 2024 को पूरी दुनिया नये साल के जश्न में डूबी है. कोई पार्टी कर रहा है, तो कोई पूजा-पाठ में लगा है. इस खास मौके पर सर्च इंजन गूगल ने भी शानदार डूडल बनाया है जिसे आप गूगल के होमपेज पर देख सकते हैं. नये साल पर गूगल का डूडल गूगल के वेब होमपेज और मोबाइल के होमपेज दोनों पर नजर आ रहा है. आप गूगल ऐप में जाकर इसे देख सकते हैं. ऐप को खोलते ही आपको डूडल नजर आयेगा.

Also Read: Google Doodle : साल के आखिरी दिन गूगल वर्ष 2023 को कुछ इस तरह कह रहा अलविदा

आज के डूडल में क्या है खास?

नये साल 2024 के गूगल के पहले डूडल में एक शाइनिंग हैंगिंग बॉल लगाया है, जिसमें एक स्माइली भी दी गई है. इसके अलावा, डूडल में लड़ियां लगी हैं. आज का डूडल सात रंगों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है. गूगल के इस डूडल को भारत समेत दुनिया के कई देशों के यूजर्स देख सकते हैं. गूगल प्रत्येक खास मौके पर अपने होमपेज पर डूडल बनाता है. गूगल ने कल यानी 31 दिसंबर 2023 को भी एक डूडल बनाया था.

देश-दुनिया में नये साल का स्वागत

देश और दुनिया नयी उम्मीदों और नये उमंगों के साथ नये साल के स्वागत में जुटी है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक हर साल एक जनवरी को न्यू ईयर मनाया जाता है, जिसका जश्न पूरे देश में होता है. इस मौके पर लोग अपने नजदीकियों को मिलकर बधाई देते हैं. साथ ही उपहार और मिठाइयां आदि देते हैं.

Also Read: JIO का New Year Gift : हर रोज 2.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग FREE… एक-दो दिन नहीं, हफ्तों तक

आज का गूगल डूडल

टेक जायंट कंपनी गूगल समय-समय पर अपने प्लैटफॉर्म पर कई तरह के डूडल प्रकाशित करता रहती है. ये जो डूडल होते हैं, वे किसी खास व्यक्ति या फिर इवेंट से जुड़े हुए होते हैं. गूगल ने आज न्यू ईयर पर भी अपने प्लैटफॉर्म पर एक डूडल जारी किया है. अगर आप अपने स्मार्टफोन/डेस्कटॉप पर गूगल ओपन करेंगे तो इसे होम पेज पर ही देख सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version