Rockstar ने पलटा गेम, GTA 6 की रिलीज फिर टली, गेमर्स को करना होगा अब नवंबर 2026 तक का इंतजार

Grand Theft Auto VI यानी GTA VI की रिलीज डेट एक फिर बदल गई है. अब गेमर्स को और भी लंबा इंतजार करना होगा. मई 2026 में रिलीज होने वाले GTA 6 को कंपनी अब अगले साल नवंबर में कंपनी रिलीज करने वाली है.

By Shivani Shah | November 7, 2025 10:46 AM

अगर आप भी उन गेमर्स में से हैं जो Grand Theft Auto VI यानी GTA 6 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. आप जिस पॉपुलर वीडियो गेम का इंतजार इतने समय से कर रहे हैं, उसकी रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है. यानी की मई 2026 में रिलीज होने वाले इस गेम को मई में रिलीज नहीं किया जाएगा. इसकी जानकारी Rockstar Games ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें स्टूडियो की तरफ से बताया गया है कि गेमर्स के लिए GTA 6 को क्वॉलिटी और पॉलिश के साथ तैयार करने के लिए कंपनी को 6 महीने का और समय चाहिए. ऐसे में अब मई की जगह GTA 6 को नवंबर 2026 में लॉन्च किया जाएगा.

Rockstar Games ने देरी के लिए मांगी माफी

Rockstar Games ने अपने ऑफिशियल साइट और सोशल मीडिया पर GTA 6 की दूसरी देरी के लिए माफी मांगी है. स्टूडियो ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि, “Grand Theft Auto VI अब गुरुवार, 19 नवंबर 2026 को रिलीज होगी. हमें खेद है कि गेमर्स को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन इस अतिरिक्त महीने में हम GTA 6 में ऐसा परफेक्शन देंगे, जिसकी उम्मीद गेमर्स को Rockstar से है.” साथ ही रॉकस्टार ने गेमर्स को धैर्य रखने और समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है. हालांकि इंतजार थोड़ा लंबा है, लेकिन जल्द ही खिलाड़ी Leonida और एडवांस Vice City को एक्सपीरियंस कर पाएंगे, इसके लिए हम उत्साहित हैं.

पहले भी टल चुकी है रिलीज

GTA 6 को Rockstar Games पहले के 2025 के आखिरी में लॉन्च करने वाला था. लेकिन फिर इस गेम के रिलीज डेट को बढ़ा कर अगले साल मई 2026 कर दी गई थी, जिसकी वजह भी कंपनी ने गेम को बेहतर बनाने के लिए बताई थी. ऐसे में अब एक बार फिर रॉकस्टार स्टूडियो ने मई से लॉन्च डेट को बढ़ाकर नवंबर 2026 कर दिया है.

GTA 6 में क्या नया है इस बार?

GTA 6 में इस बार रॉकस्टार गेम्स दो कैरेक्टर लेकर आ रहा है- Jason और Lucia, जो Bonnie और Clyde से प्रेरित है. गेम की कहानी 5 चैप्टर्स में बंटी होगी और दोनों कैरेक्टर के इर्द-गिर्द होगी.

क्या होगी GTA 6 की स्टोरी?

रॉकस्टार गेम्स ने GTA 6 की कहानी का एक छोटा सा प्लॉट शेयर किया है. जिसमें कहा गया है, “जेसन और लूसिया हमेशा से जानते थे कि हालात उनके खिलाफ हैं. लेकिन जब एक आसान काम गलत हो जाता है, तो वे खुद को अमेरिका के सबसे धूप भरे इलाके के डार्क साइड में पाते हैं. जहां वे लियोनीडा राज्य भर में फैली एक आपराधिक साजिश के बीच फंस जाते हैं. ऐसे में जिंदा रहने के लिए उन्हें पहले से कहीं ज्यादा अब एक-दूसरे पर भरोसा करना पड़ेगा.

GTA 6 में क्या होंगे फीचर्स?

फीचर्स कि बात करें तो, लीक से पता चला है कि GTA 6 में गेम का अपना एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा जहां खिलाड़ियों के पास ऑपरेटिव अकाउंट होंगे. यह इमर्सिवनेस की परिभाषा को भी बदल देगा. इतना ही नहीं, हमें गेम में मुख्य किरदारों के बीच एक लव मीटर भी देखने को मिल सकता है जो खिलाड़ी की पसंद के आधार पर गेम की कहानी को बदल देगा.

यह भी पढ़ें: GTA 6 अब 2026 में आयेगा और वो भी सिर्फ नये कंसोल्स पर, जानिए गेम से जुड़ी 5 बड़ी बातें

यह भी पढ़ें: गेमर्स का इंतजार खत्म! आ गई GTA 6 की रिलीज डेट, जानिए गेमप्ले से लेकर कितनी होगी इसकी कीमत