Grok AI: एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok, अपने लॉन्च के 2 साल से भी कम समय में भारतीय यूजर्स के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है. ऐसा भी नहीं है कि दूसरे चैटबॉट्स जैसे ChatGPT और गूगल का महत्वाकांक्षी Gemini वो काम नहीं कर सकते जो Grok करता है, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता गौर करने वाली है. घंटों का काम मिनटों में करना हो या बेबाक अंदाज में किसी भी सवाल का जवाब पाना हो Grok हर केटेगरी में तहलका मचा रहा है.
Grok AI को एलन मस्क की कंपनी XAI ने नवंबर 2023 में लॉन्च किया था. शुरू में यह चैटबॉट केवल X के प्रीमियम (पेड) यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. बाद में कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया. इस AI की मदद से आप ढेरों काम आसानी से कर सकते हैं. चाहे किसी सवाल का जवाब पाना हो या किसी भी तरह का इमेज बनवाना हो, यह आपके लिए सब कुछ आसानी से कर सकता है.
Grok AI के क्यों हैं चर्चे
मार्च के महीने में Grok AI भारत में खूब चर्चा का विषय बना था. ऐसा इसलिए क्यूंकि भारतीय X यूजर्स प्लेटफॉर्म पर Grok को टैग कर उससे तरह-तरह के सवाल पूछने के लिए ज्यादा इस्तेमाल करने लगे थे. यह जरूरी नहीं कि Grok द्वारा दिया गया हर जवाब बिल्कुल सटीक या तथ्यात्मक रूप से सही हो, लेकिन इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यह उन विषयों पर भी प्रतिक्रिया देता है, जिन्हें अक्सर अन्य चैटबॉट्स नजरअंदाज कर देते हैं. उदाहरण के लिए, लोग Grok को टैग करते हुए किसी देश के नेता, विदेश नीति या किसी क्षेत्र में हुए दंगों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी सवाल पूछते हैं.
Grok AI की भाषा बेबाक, मचाया बवाल
Grok यूजर्स के सवालों का जवाब तो दे रहा है, लेकिन इसकी चर्चा का एक बड़ा कारण था इसका जवाब देने का अनोखा अंदाज. यह AI चैटबॉट जिस भाषा में सवाल पूछा जाता है, उसी भाषा में जवाब देता है. अगर आप अंग्रेजी में सवाल पूछेंगे तो जवाब भी अंग्रेजी में मिलेगा, हिंदी में पूछने पर हिंदी में, और अगर हिंग्लिश में बात करेंगे तो जवाब भी उसी शैली में होगा. इतना ही नहीं, यह टूल लोगों की बातचीत की शैली को भी अपनाता भी है. अगर आपकी बोलचाल की भाषा में अपशब्द शामिल हैं तो संभव है कि Grok भी वैसी ही भाषा में जवाब देगा. इसके कई उदाहरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देखने को मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मस्क के ‘गालीबाज’ ग्रॉक की गलतियों का जिम्मेवार कौन? कोई नियम-कानून है या नहीं?
Grok AI से सबसे ज्यादा पूछे गए ये 10 सवाल
आज हम आपको उन सवालों से अवगत कराने जा रहे हैं, जो भारतीय यूजर्स ने Grok को कई बार टैग करते हुए पूछे हैं. दिलचस्प बात यह है कि हमने खुद Grok से ही यह जानने की कोशिश की कि भारतीय यूजर्स उससे सबसे अधिक क्या सवाल करते हैं. तो चलिए, जानते हैं कौन-कौन से सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
चर्चित विषयों में ये टॉपिक्स शामिल हैं
भारत में क्यों बढ़ रहा है Grok AI का क्रेज?
भारत में Grok को लेकर लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है और इसके पीछे कई दिलचस्प वजहें हैं. Grok का अंदाज काफी बेबाक है. ये बिना फिल्टर के और कभी-कभी विवादित जवाब देता है जो खासकर संवेदनशील मुद्दों पर बात करते समय यूजर्स को काफी प्रभावित करता है. वहीं दूसरे चैटबॉट्स की बात करें तो वो विवादित सवालों का जवाब सीधा-सीधा नहीं देते.
Grok न सिर्फ हिंदी स्लैंग का इस्तेमाल करता है बल्कि भारतीय बोलचाल के अंदाज को भी अपनाता है. यही वजह है कि भारतीय यूजर्स इसे ज्यादा अपनापन महसूस करते हैं. सोशल मीडिया पर Grok की चटपटी और विवादित बातचीत के स्क्रीनशॉट्स आए दिन तेजी से वायरल होते रहते हैं. इससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ रही है और लोग इसे लेकर लगातार चर्चा करते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: AI भी इंसानों की तरह बोल रहा झूठ! क्या भरोसा करना वाकई सही? जानिए क्या कहना है एक्सपर्ट्स का
यह भी पढ़ें: Google की बादशाहत पर ChatGPT ने रख दी तलवार, रोज पूछे जा रहे 2.5 अरब सवाल
आज का पजल था टेढ़ा! यहां देखें Wordle 1524 जीतने का सीक्रेट फॉर्मूला
आज का Quordle 1305 निकला बड़ा पेचीदा! जानिए आसान हिंट्स और जीतने की रणनीतियां
Google Pixel 10 सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत ₹79999 से शुरू, जानिए फीचर्स और प्री-ऑर्डर डिटेल्स
Garena Free Fire Max Redeem Codes For 21 August 2025: आज के नए कोड्स से पाएं बंडल, गोल्ड कॉइन और ढेरों इनाम