Google Pixel 10 Series से आज उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले सामने आई नए मॉडल्स की कीमत
पिक्सल लवर्स का इंतजार आज फाइनली खत्म होने वाला है. क्योंकि, आज गूगल अपने नए Google Pixel 10 Series को अपने बड़े इवेंट 'Made by Google' में लॉन्च करने जा रही है. वहीं, लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की कीमत सामने आ गई है.
लंबे इंतजार के बाद आज फाइनली Google अपने बड़े इवेंट ‘Made by Google’ में Google Pixel 10 Series को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL के अलावा कंपनी अपना फोल्डेबल फोन Pixel 10 Pro Fold भी लॉन्च कर सकती है. आज के गूगल इवेंट में सबसे बड़ा हाइलाइट Pixel 10 सीरीज में मिलने वाला प्रोसेसर हो सकता है. क्योंकि, इस बार Google अपने पिक्सल 10 सीरीज में Tensor G5 प्रोसेसर देने वाली है. वहीं, गूगल ने पहले ही अपने नए स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी थी. लेकिन लॉन्च से पहले ही Google Pixel 10 Pro और XL की कीमत सामने आ चुकी है.
क्या होगी कीमत?
Google Pixel 10 Series आज रात 10.30 बजे लॉन्च होने वाली है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की कीमत सामने आ चुकी है. Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 10 की शुरुआती कीमत €899 लगभग 91,450 रुपये हो सकती है. वहीं, Pixel 10 Pro की कीमत €1,099 लगभग 1,11,800 रुपये और Pixel 10 Pro XL की कीमत €1,299 लगभग 1,32,100 रुपये हो सकती है. बता दें कि, भारत में Pixel 9 को शुरुआती कीमत 79,999 पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, पिक्सल 10 सीरीज की कीमत अब क्या होगी इसके लिए आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करना होगा.
Google Pixel 10 सीरीज लाइव कहां देखें
Google Pixel 10 सीरीज का लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में भारतीय समय के अनुसार आज रात 10.30 बजे होने वाला है. ऐसे में आप इसे YouTube पर देख सकते हैं. वहीं, 21 अगस्त को गूगल एक खास इवेंट पिक्सल 10 सीरीज के लिए भारत में भी कर रही है.
Google Pixel 10 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 10 कि बात करें तो बेस मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3-इंच का ब्राइट OLED स्क्रीन हो सकता है. इसमें 12GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड और 11MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है. परफॉर्मेंस के लिए कंपनी अपने नए सीरीज में Google का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट दे रही है. साथ ही 4,970mAh की बैटरी पिक्सल 10 में मिल सकती है.
Google Pixel 10 Pro में 6.3-इंच डिस्प्ले के साथ इसमें भी Tensor G5 चिपसेट मिलेगा. इस मॉडल में रैम और स्टोरेज के वेरिएंट ज्यादा मिल सकते हैं.
टॉप वेरिएंट Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच का ब्राइट OLED स्क्रीन, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसमें भी Tensor G5 चिपसेट मिलेगा और पावर के लिए 5,200mAh की बैटरी मलेगी. वहीं, फोटोग्राफी के लिए मॉडल के बैक पैनल में 50MP+48MP+48MP का ट्रिपल रियर कैमरा मलेगा.
Google Pixel 10 के आने से पहले Pixel 9 की कीमत हुई धड़ाम, यहां मिल रहा बस ₹10000 में
Redmi 15 5G बनाम Poco M7 Plus 5G: बजट सेगमेंट में बड़ी टक्कर, दमदार कौन?
