Free Fire Max: 25 नवंबर 2025 के आ गए नये रिडीम कोड्स, बिना पैसे लगाए जीतो दमदार रिवॉर्ड्स

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 25 November 2025: 25 नवंबर 2025 के गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स से फ्री डायमंड्स, स्किन्स, पेट्स और वंडरफुल रिवॉर्ड्स पाएं. पूरी लिस्ट और रिडीम करने का आसान तरीका. जल्दी क्लेम करें, लिमिटेड टाइम!

By Shivani Shah | November 25, 2025 7:56 AM

Garena Free Fire Max गेमर्स अगर आप भी अपने गेम लेवल को अपग्रेड फ्री करना चाहते हैं, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि, Garena डेवलपर्स ने Free Fire Max Redeem Codes आज 25 नवंबर के लिए जारी कर दिए हैं. ऐसे में आज के कोड्स को रिडीम कर प्लेयर्स जीत सकते हैं कई सारे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स, वो भी फ्री में.

25 नवंबर 2025 के एक्टिव Free Fire Max Redeem Codes

यहां 25 नवंबर 2025 के लिए नये और एक्टिव रिडीम कोड्स की लिस्ट है. इनसे डायमंड्स, स्किन्स, पेट्स, गन्स और दूसरे रिवॉर्ड्स मिलेंगे. ध्यान रहे इन कोड्स से रिवॉर्ड्स सिर्फ पहले 500 यूजर्स को ही मिलेंगे, तो जल्दी ट्राय करें:

  • NRD8L6Y7M4E29U1
  • CT6P42J7GRH50Y8
  • YW2B64F7V8DHJM5
  • VQRB39SHXW10IM8
  • ZRJAPH294KV5
  • MCPW2D1U3XA3
  • X99TK56XDJ4X
  • CT6P42J7GRH50Y8
  • YW2B64F7V8DHJM5
  • VQRB39SHXW10IM8

ये कोड्स 12-18 घंटे तक वैलिड रहेंगे. अगर काम न करें तो अगले अपडेट का इंतजार करें.

Free Fire MAX Redeem Codes क्या होते हैं?

Free Fire MAX Redeem Codes को हर दिन Garena डेवलपर्स जारी करते हैं. ये कोड्स 12 से 16 अंकों के स्पेशल अल्फान्यूमेरिक कोड्स होते हैं. जैसे कि FFMC5GZ8S3JC या X99TK56XDJ4X.

Free Fire Max Codes Redeem कैसे करें?

कोड्स रिडीम करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

सबसे पहले Garena के ऑफिशियल वेबसाइट reward.ff.garena.com पर जाएं.

इसके बाद अपने गेम से लिंक्ड अकाउंट (फेसबुक, गूगल, ऐपल आईडी, वीके, हुवावे आईडी या ट्विटर/X) से लॉगिन करें. ध्यान रहे कि अगर आपका अकाउंट गेस्ट अकाउंट है, तो आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे.

लॉगिन करने के बाद दिखाई दे रहे बॉक्स में 12 डिजिट का कोड डाल कर Confirm पर क्लिक करें.

अगर कोड वैलिड हुआ तो कंफर्म करते ही Successful का मैसेज आ जाएगा.

इसके बाद 24 घंटे के अंदर रिवॉर्ड्स आपके गेम के मेल सेक्शन में क्रेडिट हो जाएंगे.

Redeem Codes से क्या-क्या मिल सकता है?

Legendary Gun Skins
Diamond Vouchers
Rare Emotes
Costumes & Bundles
Vehicle Skins
Pets और अन्य Premium Rewards

किन बातों का ध्यान रखना जरूरी?

यह कोड आपके गेम के सर्वर एरिया (Server/Region) के हिसाब से काम करेगा.

आप गेस्ट अकाउंट से लॉगिन नहीं कर सकते.

अगर multiple accounts है, तो हर एक से अलग redeem कर सकते हैं.

एक कोड को एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

कोड रिडीम करने के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें