iQOO Neo 11 लॉन्च, मिलेगी 7500mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Elite का दमदार प्रोसेसर

iQOO Neo 11 Launched In China: iQOO 15 के बाद अब कंपनी ने एक नया धांसू गेमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 11 लॉन्च कर दिया है. जिसमें 7500mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Elite का दमदार प्रोसेसर दिया गया है. जानिए इसके अन्य फीचर्स.

By Shivani Shah | October 31, 2025 8:31 AM

iQOO Neo 11 Launched in China: अगर आप एक ऐसा गेमिंग स्मार्टफोन चाहते हैं, जिसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी मिले वो भी बजट में, तो फिर कुछ दिन इंतजार कर लीजिए. क्योंकि, चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने अपना नया धांसू गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फ्लैगशिप मॉडल iQOO 15 के बाद iQOO ने अपना Neo Series में एक और नया गेमिंग मॉडल iQOO Neo 11 चीन में लॉन्च कर दिया है. iQOO का ये नया मॉडल मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इस नए मॉडल में कंपनी ने Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है, जिससे गेमर्स को बेहतरीन, स्मूद और फास्ट परफॉर्मेंस मिलने वाला है. हालांकि, ये नया मॉडल फिलहाल चीन में ही लॉन्च हुआ है. लेकिन जल्द ही इस मॉडल को भी iQOO ग्लोबल मार्केट में उतारने वाली है. आइए जानते हैं iQOO Neo 11 में क्या-क्या खूबियां हैं और क्या है इसकी कीमत.

iQOO Neo 11 में कैसा दिया गया है डिस्प्ले?

iQOO Neo 11 में 144Hz रिफ्रेश रेट और 510ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.82-इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग दोनों के लिए स्मूद विजुअल्स सुनिश्चित करता है. iQOO का कहना है कि डिस्प्ले 10-bit colours, DCI-P3 colour gamut, 2,592Hz PWM डिमिंग, 3,200Hz टच सैंपलिंग रेट, 25.4ms टच रिस्पॉन्स टाइम ​और 4,500 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. यह मॉडल चीन में चार कलर फेसिंग द विंड, ग्लोइंग व्हाइट, पिक्सल ऑरेंज और शैडो ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है.

iQOO Neo 11 में कैसा है प्रोसेसर?

iQOO Neo 11 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि iQOO Neo 11 ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 3.54 मिलियन से ज्यादा स्कोर हासिल किए हैं. साथ ही यह मॉडल iQOO के इन-बिल्ट Monster Super-Core Engine और Q2 चिप के साथ आता है, जो यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा.

iQOO Neo 11 में कितनी है बैटरी?

iQOO Neo 11 में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में एक बड़ा Aerospace-Grade Aluminum Alloy के साथ 8K वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है, जो घंटों इस्तेमाल होने के बाद भी फोन को ओवरहीटिंग से बचाएगा.

iQOO Neo 11 की कितनी है कीमत?

iQOO Neo 11 को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट्स शामिल हैं. कीमत की बात करें तो iQOO Neo 11 के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (लगभग 32,500 रुपये) है. वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 47,000 रुपये) है. फिलहाल यह iQOO की चीन वेबसाइट पर उपलब्ध है.

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ जल्द आ रहा Motorola का सस्ता स्मार्टफोन, दिल जीत लेंगे फीचर्स

पुराने फोन को कुछ दिन और झेल लीजिए, नवंबर में आ रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, लिस्ट में Moto-OnePlus भी शामिल

OnePlus Ace 6: दमदार फीचर्स के साथ आया नया स्मार्टफोन, लेकिन एक ट्विस्ट है!