Free Fire MAX Redeem Codes November 4: फ्री में पाएं डायमंड्स और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
Free Fire MAX के आज के fresh redeem codes से Free में Skins, Diamonds और Rare Items मिल सकते हैं. जानें आज के redeem codes और claim करने का तरीका.
Garena Free Fire MAX भारत में बेहद पाॅपुलर बैटल रॉयल गेम में से एक है. यह यह गेम पॉपुलर Free Fire का एडवांस्ड और हाई-ग्राफिक्स वर्जन है. इस गेम में खिलाड़ियों को एक सर्वाइवल बैटलफील्ड में उतारा जाता है, जहां 50 प्लेयर्स एक साथ उतरते हैं और आखिर तक सर्वाइव करने वाली टीम या खिलाड़ी जीत जाते हैं. वहीं, गरेना डेवलपर्स खिलाड़ियों के लिए हर दिन Free Fire MAX Redeem Codes जारी करती है. जिससे खिलाड़ी फ्री में डायमंड से लेकर कई सारे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.
Free Fire MAX Redeem Codes क्या होते हैं?
Free Fire MAX Redeem Codes 12 से 16 अंकों के अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होते हैं, जिन्हें हर दिन गरेना डेवलपर्स रिलीज करते हैं. इन कोड्स की मदद से खिलाड़ी In-game Rewards जैसे Outfits, Weapon Skins, Diamonds, Emotes और Bundles पा सकते हैं, वो भी बिना पैसे खर्च किए.
Free Fire MAX Redeem Codes कहां से रिडीम कर सकते हैं?
Free Fire MAX Redeem Codes को Garena के ऑफिशियल Redemption Site पर जाकर रिडीम करना पड़ता है.
क्या हैं आज के Garena Free Fire Redeem Codes?
FF11-HHBG-67UY
8F3Q-ZKNT-LWBZ
WLSG-JXYU-DYQW
4ST1-ZTBE-2RP9
ZRJAPH29-4KV5
MCPW-2D1U-3XA3
X99T-K56X-DJ4X
FF10-617K-GUF9
VNY3-MRMJ-AXWB
TDK4-AEID-ALD3
FFB7-UYHG-OP9I
B7QH2L4MR8PJ
M5MJ8Q3KV6RP
G9QK1M7LN4PJ
Y2PL5Q8MR3VK
D4QJ9K6LN7PV
कैसे Redeem करना है Free Fire Max Codes?
कोड रिडीम करने के लिए खिलाड़ी को https://reward.ff.garena.com वेबसाइट पर जाना होता है.
वेबसाइट पर जाने के बाद प्लेयर्स को अपने Facebook, Google, VK, या X (Twitter) अकाउंट से लॉगिन करना होगा, फिर कोड डालकर Confirm करना होगा.
Confirm होते ही रिवार्ड्स 24 घंटे के अंदर गेम के Mailbox में मिल जाते हैं.
Redeem Codes से क्या-क्या मिल सकता है?
Redeem Codes से खिलाड़ी को कई एक्सक्लूसिव आइटम्स फ्री में मिल सकते हैं, जैसे:
Legendary Gun Skins
Diamond Vouchers
Rare Emotes
Costumes & Bundles
Vehicle Skins
Pets और अन्य Premium Rewards
क्या हैं आज के जरूरी टिप्स?
कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए ही एक्टिव रहते हैं, इसलिए इन्हें जल्दी रिडीम कर लें.
अगर कोड डालने पर एरर का मैसेज आ रहा है, तो इसका मतलब है या तो टाइपिंग मिस्टेक है या फिर कोड इस्तेमाल कर लिया जा चुका है.
अगर multiple accounts हैं, हर एक से अलग redeem कर सकते हैं.
प्लेयर्स अपने गेस्ट अकाउंट से लॉगिन नहीं कर सकते हैं.
एक कोड को एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: BGMI 4.1 Update जल्द आने वाला है! जानिए नये थीम और खास फीचर्स की डिटेल
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
