Free Fire MAX Redeem Codes 1 December: आज के जबरदस्त कोड्स से फ्री में पाएं Diamonds, Skins और Rare Bundles

Free Fire MAX Redeem Codes प्लेयर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना देते हैं. अगर आप भी आज के लिमिटेड टाइम रिवॉर्ड्स पाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए कोड्स को मिस न करें. क्योंकि, ये सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही एक्टिव रहते हैं.

By Shivani Shah | December 1, 2025 8:55 AM

दिसंबर की शुरुआत Free Fire MAX खिलाड़ियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है, क्योंकि आज यानी 1 दिसंबर को डेवलपर्स ने नये और धमाकेदार Garena Free Fire MAX Redeem Codes जारी कर दिए हैं. ऐसे में इन कोड्स की मदद से आप बिना पैसे खर्च किए गन स्किन्स, डायमंड्स, प्रीमियम बंडल्स, रेयर आउटफिट्स और कई नए इन-गेम रिवॉर्ड्स बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि ये कोड्स लिमिटेड टाइम तक के लिए ही एक्टिव रहते हैं. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके इन्हें रिडीम कर लें.

Free Fire Max Redeem Codes 1 December 2025

फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड 1 दिसंबर 2025

  • FU8M44BHYYC4
  • MN3XK4TY9EP1
  • ZRW3J4N8VX56
  • HZ2RM8VW9TP7
  • FZZMU675YUI8M
  • KFN9Y6XW4Z89
  • WD4XJ7WQZ42A
  • RD3TZK7WME65
  • V44ZX8Y7GJ52
  • XN7TP5RM3K49
  • JF6AT3ZREM45
  • TFX9J3Z2RP64
  • UPQ7X5NMJ64V
  • F77MU6745YUI8

आज के कोड्स से मिल सकते हैं ये सारे रिवॉर्ड्स

आज के कोड्स को रिडीम कर प्लेयर पा सकते हैं:

  • डायमंड्स
  • हथियार,
  • गन स्किन्स
  • प्रीमियम आइटम्स
  • बंडल्स, इमोट्स
  • एक्सक्लूसिव स्किन्स
  • प्रीमियम आउटफिट्स
  • एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स

कैसे कर सकते हैं रिडीम?

फ्री फायर मैक्स कोड्स को रिडीम करने के लिए प्लेयर्स को ऑफिशियल Garena Free Fire Rewards Redemption साइट पर जाना होगा. यहां फेसबुक, गूगल या एक्स अकाउंट से लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद बॉक्स में ऊपर दिए गए कोड्स में से एक कोड डालकर सबमिट कर दें. कन्फर्म होते ही रिवॉर्ड्स 24 घंटे के अंदर प्लेयर्स के इन-गेम मेलबॉक्स में एड हो जाएंगे.

कितने समय तक के लिए एक्टिव रहते हैं कोड्स?

FF MAX Redeem Codes लिमिटेड टाइम तक के लिए ही एक्टिव रहते हैं. ये कोड्स कुछ घंटे या ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे में ही एक्सपायर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी फ्री फायर प्लेयर हैं, तो जल्दी से कोड्स रिडीम कर लें.

क्या हैं आज के जरूरी टिप्स?

हमेशा ऑफिशियल साइट reward.ff.garena.com पर जाकर ही कोड रिडीम करें.
प्लेयर्स अपने गेस्ट अकाउंट से लॉगिन नहीं कर सकते हैं.
कई कोड सिर्फ खास Servers के लिए होते हैं. अगर कोड आपके Region पर लागू नहीं है, तो वह रिडीम नहीं होगा.
अगर कोड डालने पर एरर का मैसेज आ रहा है, तो इसका मतलब है या तो टाइपिंग मिस्टेक है या फिर कोड इस्तेमाल कर लिया जा चुका है.
एक कोड को एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें