Free Fire MAX 3 Dec Codes: गेमर्स के लिए बड़ा मौका, बिना खर्च पाएं प्रीमियम बंडल्स

Free Fire MAX 3 Dec Codes: फ्री फायर मैक्स के 3 दिसंबर रिडीम कोड्स से पाएं फ्री स्किन्स, डायमंड्स और प्रीमियम बंडल्स. सीमित समय के लिए उपलब्ध

By Rajeev Kumar | December 3, 2025 8:12 AM

Free Fire MAX 3 Dec Codes: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद खास है. गरेना ने 3 दिसंबर के लिए ताजा रिडीम कोड्स जारी कर दिये हैं, जिनसे खिलाड़ी बिना पैसे खर्च किये प्रीमियम बंडल्स, हथियारों की स्किन्स और डायमंड्स हासिल कर सकते हैं. ये कोड्स बेहद सीमित समय और स्लॉट्स के लिए होते हैं, इसलिए जो पहले रिडीम करेगा वही इनाम पाएगा.

क्या हैं Free Fire MAX Redeem Codes?

गरेना समय-समय पर 12 से 16 अंकों वाले अल्फान्यूमेरिक कोड्स जारी करता है. इन्हें रिडीम करने पर खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव कॉस्ट्यूम सेट्स, हथियारों की स्किन्स, डायमंड्स, लूट क्रेट्स और इमोट्स जैसे प्रीमियम आइटम्स मिलते हैं. हर कोड की वैधता सीमित होती है और एक बार स्लॉट भर जाने पर वह तुरंत एक्सपायर हो जाता है.

आज के कोड्स : 3 दिसंबर 2025

गरेना ने आज के लिए नये कोड्स एक्टिव किये हैं. हालांकि ये कोड्स किसी भी समय खत्म हो सकते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को तुरंत रिडीम करने की सलाह दी जाती है. सभी कोड्स सिर्फ एक बार प्रति अकाउंट इस्तेमाल किये जा सकते हैं.

  • FFR3GT5YJH76
  • FFK7XC8P0N3M
  • FF1V2CB34ERT
  • FFB2GH3KJL56
  • FF5B6YUHBVF3
  • FF7TRD2SQA9F
  • FF8HG3JK5L0P
  • FFCMCPSJ99S3
  • FF9MJ31CXKRG
  • XZJZE25WEFJJ
  • FFIC33NTEUKA
  • ZZZ76NT3PDSH

कैसे करें रिडीम?

खिलाड़ी reward.ff.garena.com पोर्टल पर जाकर अपने फेसबुक, गूगल या ट्विटर अकाउंट से लॉगिन करें. वहां दिये गए बॉक्स में कोड डालकर सबमिट करें. सफल रिडेम्पशन के बाद इनाम 24 घंटे के भीतर इन-गेम मेलबॉक्स में पहुंच जाएगा. ध्यान रहे, गेस्ट अकाउंट से कोड्स रिडीम नहीं किये जा सकते.

क्यों जरूरी हैं ये कोड्स?

फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड्स खिलाड़ियों को बिना खर्च किये प्रीमियम अपग्रेड्स दिलाते हैं. इससे कैरेक्टर को लिमिटेड एडिशन आउटफिट्स मिलते हैं, हथियारों की ताकत बढ़ती है और खिलाड़ी मैचों में अलग पहचान बना पाते हैं. यही वजह है कि हर नया कोड गेमर्स के लिए किसी बोनस से कम नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें