देशभक्त डाॅगी ने मुंह से पेंट कर बना डाला तिरंगा, दिल जीत लेगा वायरल वीडियो
Viral Video: वायरल वीडियो में डाली नाम का डॉगी अपने मुंह से तिरंगा पेंट करता दिखा, जिसने सोशल मीडिया पर देशभक्ति की मिसाल कायम की. सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर आदेश के बीच यह वीडियो लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स के साथ यह वीडियो दिलों को छू रहा है
Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहां विरोध की लहर है, वहीं एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक समझदार कुत्ता “डाली” अपने मुंह से तिरंगा झंडा पेंट करता नजर आता है.
तिरंगे के रंगों से सजी देशभक्ति
वीडियो में डाली पहले हरे रंग का ब्रश मुंह से पकड़कर व्हाइट पेपर पर चलाता है, फिर केसरिया रंग से वही प्रक्रिया दोहराता है. उसकी मालकिन पेपर को सीधा करती हैं ताकि वह तिरंगे जैसा दिखे. यह दृश्य इतना भावुक है कि लोग उसे “देशभक्त कुत्ता” कहने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर बेमिसाल लोकप्रियता
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @im.labrador.dali आईडी से शेयर किया गया है, जिसे 1.8 लाख से अधिक व्यूज़ और 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूज़र्स ने डाली की तारीफ करते हुए उसे आवारा कुत्तों की आवाज बताया.
Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है
Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग
