Viral Video: सांप पकड़ने में माहिर निकला छोटा बच्चा, देख कर होश न उड़े तो कहना

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा बिना डरे सांप को पकड़ता नजर आ रहा है. जानिए कैसे उसने यह खतरनाक काम किया और लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी

By Rajeev Kumar | August 21, 2025 11:58 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएं. एक छोटा बच्चा बिना किसी डर के सांप को पकड़ता नजर आ रहा है. यह नजारा जितना हैरान करने वाला है, उतना ही खतरनाक भी. वीडियो में बच्चे का आत्मविश्वास और साहस देखकर लोग दंग हैं.

बच्चे ने दिखाई हैरान कर देने वाली बहादुरी

33 सेकंड के इस वीडियो में बच्चा एक पतली लोहे की रॉड से सांप को पकड़ता है और फिर अपने हाथों से उसके मुंह को थाम लेता है. सांप छटपटाता है, लेकिन बच्चा उसे मजबूती से पकड़े रहता है. उसके चेहरे पर डर की कोई झलक नहीं, बल्कि जीत की खुशी साफ नजर आती है.

Viral Video: रील बनाते वक्त लड़की से भिड़ा लंगूर, देखकर छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

वीडियो को @cop_manjumeena नाम की एक्स (Twitter) ID से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया, छोटू का यमराज के साथ उठना-बैठना लगता है! एक यूजर ने लिखा, मेरी तो पतला सा सांप देख कर ही हालत खराब हो जाती है, तो दूसरे ने कहा, ये रैट स्नेक है, जो जहरीला नहीं होता. कई लोगों ने बच्चे की नादानी पर चिंता भी जताई.

https://twitter.com/cop_manjumeena/status/1958017610991473087

साहस या जोखिम?

जहां कुछ लोग बच्चे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने चेतावनी दी है कि यह साहस जानलेवा साबित हो सकता है. सांपों के साथ ऐसा खिलवाड़ किसी भी उम्र में खतरनाक हो सकता है.

Viral Video: रोड पर दो बाइक्स के लव डांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, लोग बोले- सैयारा मूवी का साइड इफेक्ट

बच्चों की स्मार्टफोन लत छुड़ाने वाला वीडियो हुआ वायरल, स्कूल की एक्टिविटी ने किया कमाल