256GB रैम और 7000mAh बैटरी वाला Realme का स्मार्टफोन 20 हजार से कम में, देखें सारी खूबियां

Cheaper Affordable Smartphone: अगर आप बजट रेंज में स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Realme ने एक बेहतर ऑप्शन पेश किया है. 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 90FPS BGMI सपोर्ट के साथ. कीमत ₹15,999 से शुरू है

By Rajeev Kumar | December 11, 2025 4:36 PM

Cheaper Affordable Smartphone: रियलमी ने अपने P सीरीज पोर्टफोलियो में नया धमाका करते हुए Realme P4x 5G को भारत में पेश किया है. कंपनी ने इसे 4 दिसंबर को लॉन्च किया और दावा किया कि यह फोन गेमिंग सेगमेंट में नया मानक तय करेगा.

डिस्प्ले और डिजाइन

इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ यह स्क्रीन गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को बेहद स्मूद बनाती है. फोन तीन आकर्षक रंगों- मैट सिल्वर, लेक ग्रीन और एलीगेंट पिंक में उपलब्ध होगा.

बैटरी और चार्जिंग

Realme P4x 5G की सबसे बड़ी ताकत इसका 7000mAh बैटरी पैक है. कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट की सबसे दमदार बैटरी और चार्जिंग कॉम्बिनेशन है. 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और Type-C पोर्ट के साथ यह लंबे समय तक पावर देने में सक्षम है.

कैमरा और परफॉर्मेंस

फोन में पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियर कैमरा 4K30fps तक सपोर्ट करता है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra5G चिपसेट है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

गेमर्स के लिए खास

कंपनी ने इसे गेमिंग के लिए खास तौर पर तैयार किया है. यह फोन BGMI पर 90FPS और Free Fire पर 120FPS गेमप्ले सपोर्ट करता है. इसके साथ 5300mm² VC Frostcore कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो CPU का तापमान 20℃ तक कम कर देता है.

कीमत और उपलब्धता

Realme P4x 5G तीन वेरिएंट में उतारा गया है. 6GB+128GB की कीमत ₹15,999, 8GB+128GB की कीमत ₹17,499 और 8GB+256GB की कीमत ₹19,499 रखी गई है. इसकी बिक्री 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.

15 हजार से भी कम में मिल रहा 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन, 6 साल तक मिलेंगे Android अपडेट

Redmi 15C 5G की सेल शुरू, 6000mAh बैटरी और जबरदस्त प्रोसेसर वाले फोन की कीमत कर देगी हैरान