₹2000 में Smart TV लेने का आखिरी मौका, Flipkart Freedom Sale की मेगा डील, एक्सचेंज ऑफर का बड़ा फायदा

आज ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही Flipkart Freedom Sale का लास्ट दिन है. आज आखिरी दिन कई सारे धांसू डिस्काउंट फ्लिपकार्ट दे रहा है. ऐसे में आज स्मार्ट टीवी पर भी कई सारे धांसू ऑफर दिए जा रहे हैं. जिससे आप ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | August 17, 2025 11:43 AM

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर जल्दी करिए. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही Flipkart Freedom Sale का आज आखिरी दिन है. यानी कि सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदने का आज आखिरी मौका है आपके पास. इसके बाद आपको स्मार्ट टीवी महंगे दामों में मिलने वाले हैं. ऐसे में अगर आपने आज का दिन भी मिस कर दिया तो फिर अफसोस करते रह जाएंगे. तो फिर चलिए देखते हैं सेल के आखिरी दिन कितने का मिल रहा डिस्काउंट.

Thomson Alpha QLED 32 inch HD Ready Smart TV

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में Thomson के Alpha QLED 32 inch स्मार्ट टीवी पर 44% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे इस टीवी की कीमत 14,999 रुपये से घटकर 8,299 रुपये हो गई है. इसके अलावा आप इस टीवी को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. क्योंकि, फ्लिपकार्ट इस टीवी पर करीब 6000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिससे अगर आपके पास कोई पुराना टीवी पड़ा हुआ है, तो उसे आप एक्सचेंज कर इस नए स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के साथ Thomson के इस स्मार्ट टीवी को आप 2000 रुपये तक खरीद सकते हैं.

Samsung 32 inch HD Ready LED Smart Tizen

फ्लिपकार्ट सेल के आखिरी दिन Samsung के 32 इंच LED Smart TV पर 33% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप 17,900 रुपये वाले स्मार्ट टीवी को सिर्फ 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस टीवी पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस टीवी को सिर्फ 10,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना है नहीं, अगर आपके पास कोई पुराना टीवी है तो आप उसे एक्सचेंज कर इस नए टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं. क्योंकि, फ्लिपकार्ट सैमसंग के इस मॉडल पर 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. जिससे आप इस मॉडल को सिर्फ 5000 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme TechLife 43 inch QLED Ultra HD Smart Google TV

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में Realme के 43 इंच स्मार्ट टीवी पर 60% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस टीवी को आप 52,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी पर भी फ्लिपकार्ट 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. जिससे आप इस मॉडल को 15,599 रुपये में खरीद सकते हैं.

iFFALCON 55 inch Ultra HD 4K LED Smart TV 2025 Edition

फ्लिपकार्ट सेल में TCL के सब-ब्रांड iFFALCON के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 64% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस टीवी को आप 73,990 रुपये की जगह 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा UPI पेमेंट करने पर आपको 1930 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इसे 24,069 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, इस टीवी पर भी फ्लिपकार्ट 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. जिससे आप 19 हजार में 55 इंच के स्मार्ट टीवी को अपने घर ला सकते हैं.

Samsung Crystal 4K Infinity Vision 55 inch TV

फ्लिपकार्ट सेल में Samsung के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 32% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस टीवी को आप 61,900 रुपये की जगह 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा ICICI क्रेडिट कार्ड पर 3800 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इसे 38,190 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, इस टीवी पर भी फ्लिपकार्ट 6650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. जिससे आप 31,540 रुपये में 55 इंच के स्मार्ट टीवी को अपने घर ला सकते हैं.

₹5000 में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, दमदार साउंड और पिक्चर क्वालिटी के साथ अब घर बनेगा थियेटर

₹449 में मिल रहा स्मार्टफोन, Flipkart Freedom Sale में ऐसे-ऐसे ऑफर्स, जी ललचाये…