iPhone 15 पर चल रही पटाखेदार डील, 48 हजार से कम हुई कीमत, फौरन चेक करिए ऑफर

Amazon Great Indian Festival Sale में iPhone 15 पर जबरदस्त पटाखेदार डील चल रही है. इस सेल में iPhone 15 की कीमत 48 हजार से कम हो गई है. ऐसे में अगर आप भी iPhone 15 खरीदना चाहते हैं, तो फिर जल्दी से चेक करिए इस पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट.

By Shivani Shah | October 15, 2025 9:41 PM

Discount on iPhone 15: अगर आप भी iPhone लवर हैं और इस दिवाली iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट बीच में आ रहा है, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, इस दिवाली आप भी दोस्तों के संग पिक्चर क्लिक करते समय अपने हाथ iPhone को फ्लेक्स कर सकेंगे और वो भी बजट में. अगर आप सोच रहे हैं कि हम iPhone के पुराने मॉडल्स कि बात कर रहे हैं, तो फिर आप गलत है. आपको बता दें कि अभी सेल का भी सीजन चल रहा है और सेल में iPhone 15 के दाम औंधे मुंह गिर गई है. जिससे आप iPhone 15 को 48 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. दरअसल, Amazon Great Indian Sale में iPhone 15 पर भारी छूट मिल रही है. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है ऑफर.

iPhone 15 के दाम हुए कम

Amazon Great Indian Sale में iPhone 15 पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 15 के 128GB वेरिएंट पर 31% तक की छूट मिल रही है. जिससे इस मॉडल की कीमत कम होकर 69,900 रुपये से सीधे 47,999 रुपये हो गई है. वहीं, अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड है तो उस पर आपको 750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इस मॉडल को 47,249 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा अगर आप इस मॉडल को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो आप No-Cost EMI पर इसे खरीद सकते हैं.

अमेजन सेल में iphone 15 की कीमत

iPhone 15 में क्या है स्पेसिफिकेशन?

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन कि बात करें, तो इसमें  60Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है. इसके बैक पैनल में 48MP+12MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 12MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें A16 बायोनिक चिप दिया गया है. इसके अलावा इस मॉडल में IP68 वाटर और डस्ट रेटिंग भी है.

iPhone 15 पर कितने का डिस्काउंट मिल रहा है?

iPhone 15 पर 31% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

क्या EMI पर iPhone 15 खरीद सकते हैं?

हां, EMI पर भी iPhone 15 खरीद सकते हैं.

Amazon Sale कब तक चलेगा?

फिलहाल, Amazon ने Sale के लास्ट डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ये सेल दिवाली तक चल सकता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी अमेजन सेल में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

Flipkart Diwali Sale में ताश के पत्तों की तरह गिरी iPhone 16 Pro की कीमत, जल्दी से चेक करें ऑफर

Flipkart BBD Sale में अगर मिस हो गया iPhone 16? Diwali Sale में पाएं सिर्फ 54999 रुपये में, फौरन चेक करें डील