35 हजार से भी कम में मिल रहा Google Pixel 9a, Flipkart पर बंपर एक्सचेंज ऑफर

Google Pixel 9a Under Rs 35000: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart गूगल पिक्सल 9ए पर अच्छा-खासा एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिससे आप अपने पुराने फोन को बदल कर इस मॉडल को 35 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | December 28, 2025 10:17 AM

Google Pixel 9a Under Rs 35000: अगर आप Google Pixel लवर हैं और सस्ते में पिक्सल स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Year End Sale सेल चल रही है और इस सेल में Google Pixel 9a पर अच्छी डील मिल रही है. दरअसल, फ्लिपकार्ट पिक्सल 9ए पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिससे आप इस मॉडल को 35 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस डील के बारे में.

गूगल पिक्सल 9ए पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

फ्लिपकार्ट के ईयर एंड सेल में पिक्सल 9ए पर अच्छा-खासा 9 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. यानी कि अगर आप अपने पुराने मॉडल को बदल कर पिक्सल 9ए खरीदना चाहते हैं, तो आप यह मॉडल 34 हजार तक में खरीद सकेंगे. हालांकि, यह एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने मॉडल के ब्रांड और कंडीशन पर डिपेंड करती है.

जैसे कि मान लीजिए आपके पास Motorola Edge 50 Neo का पुराना मॉडल है और उसकी कंडीशन अच्छी है, तो फिर फ्लिपकार्ट आपको 9,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर देगा, जिससे आप सिर्फ 34,151 रुपये में पिक्सल 9ए खरीद सकेंगे.

गूगल पिक्सल 9ए पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

Google Pixel 9a में क्या फीचर्स मिलेंगे?

Google Pixel 9a तीन कलर ऑप्शन Porcelain, Obsidian और Iris में मिलेगा.

इस मॉडल में 6. इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.

इसमें Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है.

फोटोग्राफी के लिए, इस मॉडल में OIS सपोर्ट के साथ 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, 12MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.

इसमें 5100mAh बैटरी दी गई है, जो 23W वायर फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का फायदा कैसे उठाएं?

फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 9A सर्च करें. इसके बाद Google Pixel 9A के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपको प्राइस और बैंक डिस्काउंट वाला पेज मिल जाएगा. यहां आपको बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपको कई सारे कंपनी के ऑप्शन मिलेंगे. जहां आपको अपने पुराने मॉडल की कंपनी को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपसे आपके पुराने मॉडल की कंडीशन के बारे में पूछा जाएगा, उस हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको आपके पुराने मॉडल पर कितना एक्सचेंज वैल्यू मिल रहा है, पता चल जाएगा. उसके बाद Confirm पर क्लिक कर आगे Buy Now के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल जाएगा.

क्या किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा?

हां, किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. हालांकि, किसी-किसी में ये सुविधा नहीं मिलती. इसलिए चेक जरूर कर लें.

क्या सभी ब्रांड के स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 9000 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा?

नहीं, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करती है. यानी कि अगर आप के पास Motorola के अलावा कोई और पुराना मॉडल है, तो एक्सचेंज वैल्यू में बदलाव हो सकते हैं. इसलिए एक्सचेंज वैल्यू अच्छे से चेक कर ही कंफर्म करें.

Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी फ्लिपकार्ट में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

यह भी पढ़ें: New Year सेल्फी और रील्स के लिए चाहिए तगड़ा कैमरा? ये स्मार्टफोन्स बजट में हो जाएंगे एकदम फिट

यह भी पढ़ें: Galaxy S24 से लेकर Realme, Vivo के इन मॉडल्स के दाम हुए कम, Flipkart Year End Sale में मिल रही जबरदस्त डील्स