Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

Viral Video: कोलंबिया के Corraleja फेस्टिवल में 35 वर्षीय बुलफाइटर योवानिस मार्केज की सांड के हमले में मौत हो गई. वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

By Rajeev Kumar | August 15, 2025 2:59 PM

Corraleja Viral Video: घटना के बारे में पहले जानिए

कोलंबिया के फंडेसियन में आयोजित पारंपरिक Corraleja फेस्टिवल के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 35 वर्षीय बुलफाइटर योवानिस मार्केज, जिन्हें ‘एल बाला’ के नाम से जाना जाता था, एक सांड के हमले में मारे गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्केज स्टंट दिखाने के लिए सांड को उकसाते हैं और हवा में उछलते हैं, तभी सांड उनकी गर्दन पर सींग से जोरदार वार करता है.

अस्पताल पहुंचने के बाद हुआ निधन

हमले के बाद मार्केज खुद उठकर मदद के लिए भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, हे प्रभु, हमें मानवीय मूर्खता से बचाओ. दूसरे ने कहा, जिंदगी अनमोल है भाई, उससे खिलवाड़ मत करो. वहीं कुछ लोगों ने सांड की स्थिति पर चिंता जताई.

Viral Video: शेरों के सामने अचानक आ गया कोबरा, फिर हुआ ऐसा ट्विस्ट जिसे देख सब रह गए हैरान

Monkey In Metro: दिल्ली मेट्रो में बंदर की मस्ती, यात्रियों की सांसें अटकीं, वीडियो वायरल