BSNL Recharge Plan: 48 रुपये में बड़े फायदे दे रहा यह प्लान

BSNL Recharge Plan: कॉम्बो 48 प्लान में वैलिडिटी मिलती है, लेकिन कंपनी इसमें इंटरनेट और एसएमएस नहीं देती. बीएसएनएल की ऑफिशियल साइट पर डीटेल देखकर ही प्लान चुनें

By Rajeev Kumar | March 26, 2024 11:51 AM

BSNL Recharge Plan: अगर आपके पास स्मार्टफोन में भी दो सिम कार्ड हैं, तो जाहिर है एक कॉलिंग के लिए होगा और एक वह नंबर होगा जिसे आप कम इस्तेमाल करते होंगे लेकिन छोड़ नहीं सकते. ऐसे में दोनों नंबर पर रीचार्ज कराना महंगा सौदा है. अब हम आपको यह बताएं कि आप 50 रुपये से भी कम खर्च में महीनेभर की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और बैंलेंस पा सकते हैं, तो आप पूछेंगे कि भला ऐसी कौन सी कंपनी है जो इतना सस्ता रीचार्ज ऑफर कर रही है. तो चलिए जानते हैं.

बीएसएनएल यानी भारत सरकार की सरकारी कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसा रीचार्ज मिलता है. बीएसएनएल के इस प्लान का नाम कॉम्बो 48 है. 48 रुपये वाले इस प्लान में बीएसएनएल सब्सक्राइबर को मेन अकाउंट में 10 रुपये का बैलेंस मिलता है. इस बैलेंस का इस्तेमाल दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए किया जा सकता है. यहां यह जानना जरूरी है कि इस प्लान के तहत फ्री कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है.

BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने बढ़ा दी इस धाकड़ प्लान की वैलिडिटी

48 रुपये वाले इस पैक में बीएसएनएल ग्राहकों को ऑन-नेट और ऑफ-नेट, दोनों पर 20 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना होता है. BSNL के कॉम्बो 48 प्लान में वैलिडिटी तो बहुत मिलती है, मगर कंपनी की तरफ से इसमें इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है. बीएसएनएल की ऑफिशियल साइट पर इसकी डीटेल देखकर ही यह प्लान चुनें.

बीएसएनएल का नंबर अगर आपका सेकेंडरी है और इससे आप कॉल या फिर इंटरनेट नहीं चलाते हैं, तो नंबर को चालू रखने के लिए बीएसएनएल का यह प्लान आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. आपको बताते चलें कि इस प्लान का इस्तेमाल आप तब ही कर सकते हैं, जब आपके नंबर पर पहले से कोई प्लान एक्टिव हो.

BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, घटा दी सस्ते रीचार्ज की वैलिडिटी

Next Article

Exit mobile version