Instagram Reels से शॉर्टकट मनी के चक्कर में मत कर बैठना यह गलती, फिर मत कहना कि हमने बताया नहीं था
इंस्टाग्राम पर अश्लील और गाली-गलौज से भरी रील्स के सहारे फॉलोअर्स और पैसे बटोरने की हसरत आपको मुश्किल में डाल सकती है. सोशल मीडिया के शॉर्टकट से फेमस होने वाली महक-परी (MehakPari 143 Instagram) और उनके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानिए कैसे चार लोगों की टीम सोशल मीडिया से पैसे और फॉलोअर्स बटोर रही थी.
इंस्टाग्राम पर जल्दी फेमस होने और शॉर्टकट मनी पाने के चक्कर में कई लोग गलत राह पकड़तेलेहैं. कई बार यह राह उन्हें चकाचौंध तक तो बेशक ले जाती है, लेकिन उसका अंजाम बुरा होता है. कुछ ऐसा ही हुआ है इंस्टाग्राम पर ‘महकपरी 143’ (MehakPari 143 Instagram) प्रोफाइल चलानेवाले चार युवाओं के साथ.
चार युवाओं की टीम सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाकर बटोर रही थी पैसे
इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स और गाली-गलौज से वायरल होने वाली ‘महकपरी143’ नाम से चलनेवाले प्रोफाइल की असलियत सामने आ चुकी है. यूपी के संभल और अमरोहा के रहने वाले चार युवाओं की यह टीम सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाकर फॉलोअर्स और पैसे बटोर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने इस गैंग में शामिल महक, परी, हिना और जर्रार आलम को गिरफ्तार कर लिया.
रील्स में गालियां, अश्लील इशारे और भड़काऊ डायलॉग्स
महक और परी संभल की रहने वाली हैं, जबकि हिना और वीडियो एडिटर जर्रार आलम अमरोहा से हैं. चारों मिलकर अश्लील कंटेंट की स्क्रिप्ट बनाते, शूटिंग करते और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल करते थे. इनका मुख्य अकाउंट Instagram पर @mehakpari143 के नाम से है, जिस पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इन रील्स में गालियां, अश्लील इशारे और भड़काऊ संवाद दिखाए जाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन कंटेंट के जरिये हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक कमा लेते थे. वायरल कंटेंट के लालच में रील्स को लगातार ज्यादा उत्तेजक और अश्लील बनाया जाता था.
ध्यान रखें पुलिस की चेतावनी
पिछले दिनों कई यूजर्स ने इनकी शिकायत की थी, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर महक और परी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लोकेशन ट्रेस कर चारों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस को जानकारी दी कि ऐसे कंटेंट पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सभी को रिमांड पर लिया और विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है. साथ ही, यह चेतावनी भी दी है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अश्लीलता और गाली-गलौज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत
बारिश में मोबाइल बहा तो फूट-फूटकर रो पड़ा युवक! जयपुर के वायरल वीडियो ने देश को भावुक कर दिया
