379 रुपये में Airtel दे रहा 30 दिन की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा और कई प्रीमियम बेनिफिट्स

Airtel Recharge Plan: अगर आप एयरटेल यूजर हैं और मंथली प्लान रिचार्ज करते हैं, तो फिर आपके लिए कंपनी का 379 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान में आपको पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ-साथ हर दिन 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई सारे प्रीमियम बेनिफिट्स फ्री मिल रहे हैं.

By Shivani Shah | December 19, 2025 8:09 AM

Airtel Recharge Plan: देश की दूसरी टॉप टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने ग्राहकों को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. 28 दिनों से लेकर 180 दिनों और पूरे 365 दिन वाले कई सारे प्लान्स कंपनी के पोर्टफोलियो पर लिस्टेड हैं. हालांकि, कई ऐसे यूजर्स हैं जो ज्यादा डेटा वाले मंथली प्लान्स लेना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी Airtel यूजर हैं और ज्यादा डेटा वाला मंथली प्लान चाहते हैं, तो आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको पूरे 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. साथ में डेली 2GB डेटा और साथ में कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे.

एयरटेल का 1 महीने वाला प्लान | Airtel Monthly Recharge Plan

एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान्स हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है कंपनी का 1 महीने वाला प्लान. इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन फ्री 100 SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा कंपनी दे रही है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपको अनलिमिटेड डेटा का भी फायदा मिलेगा.

एयरटेल का 1 महीने वाला प्लान

मिलेंगे ये बेनिफिट्स भी

एयरटेल के 379 रुपये वाले प्लान में कॉलिंग-डेटा के अलावा भी कई और बेनिफिट्स मिल रहे हैं. जैसे कि 30GB Google One स्टोरेज, फ्री एप्पल म्यूजिक, फ्री स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून्स और 12 महीनों के लिए फ्री Perplexity AI Pro का एक्सेस. ये सारे बेनिफिट्स आपको सिर्फ 379 रुपये में मिलेंगे.

किसके लिए परफेक्ट है प्लान?

एयरटेल के वैसे यूजर्स जो मंथली प्लान रिचार्ज करते हैं और जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है, वैसे यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 28 दिन वाले Airtel प्लान्स की पूरी लिस्ट, कॉलिंग और डेली डेटा के साथ मिलेंगे OTT बेनिफिट्स

यह भी पढ़ें: Airtel Rs 398 vs Rs 399 Plan: सिर्फ 1 रुपये के अंतर में मिल रहा 2.5GB डेली डेटा और JioHotstar का फायदा